NZ vs SA Semi Final Match Highlights: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका (NZ vs SA) को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब टूर्नामेंट का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 मार्च, रविवार को दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में पहले बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र और केन विलियसन ने कमाल किया। फिर गेंदबाजी में कीवी स्पिनर्स ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को मुश्किल में डालकर जीत अपने नाम कर ली।
रचिन रवींद्र और केन विलियसमन की शतकीय पारी ने किया कमाल (NZ vs SA)
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 362/6 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन स्कोर किए। इसके अलावा केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने किया कमाल (NZ vs SA)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को कीवी स्पिनर्स ने अपने जाल में फंसा लिया। रन चेज करते हुए अफ्रीका ने 9 विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड के लिए कुल 7 विकेट स्पिनर्स ने लिए।
रन चेज में अफ्रीका हुई फ्लॉप, मिलर का शतक गया बेकार
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने पहला विकेट 5वें ओवर में 20 रन के स्कोर पर रियान रिकल्टन (17) के रूप में खोया। फिर दूसरे विकेट के लिए रासी वैन डर डुसेन और कप्तान टेम्बा बवुमा ने 105 (105 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की। इसके बाद टीम को कोई दूसरी बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी, जिसके चलते उन्होंने मैच गंवा दिया।
टीम के लिए डेविड मिलर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 67 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100* रन बनाए। इसके अलावा रासी वैन डर डुसेन ने अहम योगदान देते हुए 66 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 69 रन स्कोर किए। हालांकि दोनों पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
Read more:
केन विलियमसन ने लगाई शतकों की हैट्रिक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कीवी खिलाड़ी का कमाल जारी