NZ vs SA Champions Trophy 2025 Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच (NZ vs SA) लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 362/6 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस टोटल के साथ कीवी टीम ने तीसरा सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया।

न्यूजीलैंड का तीसरा सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड (NZ vs SA)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के जरिए न्यूजीलैंड ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में तीसरा सबसे बड़ा टोटल बना दिया। इस लिस्ट में टीम इंडिया अव्वल नंबर पर है। भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 397/4 रन बोर्ड पर लगाए थे।

लिस्ट में न्यूजीलैंड दूसरे और तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 393/6 रन बोर्ड पर लगाए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ने 362/6 रन बोर्ड पर लगा दिए।

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट नॉकआउट में सबसे बड़ा टोटल

397/4 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल
393/6 - न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, वनडे वर्ल्ड कप 2015 क्वार्टरफानल
362/6 - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, लाहौर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल
359/2 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, वनडे वर्ल्ड कप 2003 फाइनल
338/4 - पाकिस्तान बनाम भारत, द ओवल, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल।

न्यूजीलैंड की पारी (NZ vs SA)

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 362/6 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए के विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी 164 (154) रनों की साझेदारी की। टीम के लिए रचिन रवींद्र ने शानदार पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए।

इसके अलावा विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। दोनों की शतकीय पारी की बदौलत टीम ने बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। वहीं नंबर 6 पर उतरे ग्लेन फिलिप्स ने अच्छी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए।

Read more:

ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम में कौन लेगा स्टीव स्मिथ की जगह? क्या कंगारुओं को मिल पाएगा भरोसेमंद बल्लेबाज?