nzamam-ul-Haq On Mohammed Shami Roza: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया, लेकिन कुछ लोग अभी तक इस बात पर ही अटके हुए हैं कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मैच के दौरान रोजा नहीं रखा। इस मामले पर तमाम लोगों ने शमी की आलोचना की, तो कई लोग उनका साथ देते भी नजर आए। अब शमी के रोजा ना रखने के मामले पर पाकिस्तान से आवाज बुलंद हुई है। तो आइए जानते हैं कि शमी के रोजा ना रखने पर पाकिस्तान से क्या फरमान आया।

Mohammed Shami के रोजा ना रखने पर पाकिस्तान से उठी आवाज

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने Mohammed Shami के रोजा ना रखने को लेकर बात की। इंजमाम ने शमी को नसीहत देते हुए रमजान में मैच खेलने का अपना अनुभव भी साझा किया। इंजमाम ने कहा कि शमी को मैच के दौरान सबके सामने पानी नहीं पीना चाहिए था। हालांकि इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया रोजा रखकर खेलना मुश्किल होता है।

बीबीसी हिंदी में छपे एक बयान में इंजमाम उल हक ने कहा, "खेलते वक्त रोजा छोड़ना कोई वैसी बात नहीं है। मुझे लगता है कि ज्यादा दिक्कत इस बात से हुई कि उसने सार्वजनिक रूप से पानी पी लिया। खेलने के साथ रोजा रख पाना मुश्किल है। हम लोगों का भी अपना अनुभव है। रोजे के दौरान मैच होता था, तो पाकिस्तान टीम वाटर ब्रेक के लिए स्क्रीन के पीछे चली जाती थी।"

खेल के दौरान रोजा रखना होता है मुश्किल

इंजमाम उल हक ने आगे कहा, "खेलते हुए रोजा रखना बहुत मुश्किल काम है। किसी को खुश करने के लिए ना रोजा रखा जाता और ना ही छोड़ा जाता है। तेज गेंदबाज को सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में स्पोर्ट्समैन होने के नाते कह रहा हूं कि खेल के दौरान रोजा रखना मुश्किल होता है।"

स्क्रीन के पीछे खाना-पीना चाहिए

आगे खाने पीने को लेकर बात करते हुए इंजमाम ने कहा, "मेरा यही मानना है कि सबसे सामने खाना-पीना ना करें। अगर शमी स्क्रीन के पीछे पानी पीते तो कोई दिक्कत नहीं होती।"

Read more:

Gautam Gambhir ने अपनी शायरी से Navjot Singh Sidhu को दिया झटका! मजेदार वीडियो हो रहा वायरल