Pakistan World Cup Host: पाकिस्तान के लिए बतौर होस्ट फाइनल से पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का सफर खत्म हो गया। Champions Trophy पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई। लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान का खेल बिगाड़ दिया। दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान अपने घर पर केवल एक ही मुकाबला खेल सका। हालांकि पाकिस्तान के पास अभी एक और मौका है। वो ये है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप क्वलिफायर के मुकाबलों को होस्ट कर सकता है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
पाकिस्तान करेगा वर्ल्ड कप की मेजबानी!
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने ऐलान किया है कि विमेंस वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान कर सकता है। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। हालांकि तारीख और वेन्यू कन्फर्म नहीं है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि लाहौर इसकी मेजबानी कर सकता है।
पाकिस्तान को मिली वर्ल्ड कप की मेजबानी?
ऐसी उम्मीद है कि इसी साल विमेंस वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पहले से ही 6 टीमें कन्फर्म है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम है।
वहीं अब बचे दो स्पॉट के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। बता दें कि भारत इस 50 ओवर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जो इस साल अक्तूबर में खेला जा सकता है।
भारत का दौरा नहीं करेगा पाकिस्तान!
आपको बता दें कि आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी और भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था। ऐसे में टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले गए। तभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीस से शर्त रखी थी कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा, तो साल 2031 तक जितने भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा, तो पाकिस्तान टीम भारत का दौरा नहीं करेगी।
अब देखना ये है कि क्या भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा या एक बार फिर पीसीबी अपनी बात से पलटेगा। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना होगा और 8 स्पॉट में अपनी जगह पक्की करनी होगी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।