Champions Trophy Final 2025 PCB Official Snub From Ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का समापन हो चुका है। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन टूर्नामेंट का समापन होते-होते मेजबान पाकिस्तान की बेइज्जती हो गई। हुआ दरअसल कुछ यूं कि चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी अधिकारी को स्टेज पर नहीं बुलाया गया।
PCB के CEO थे मौजूद लेकिन स्टेज पर नहीं बुलाया गया (Champions Trophy 2025)
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एक सोर्स ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ सुमैर अहमद चैंपियंस ट्रॉफी की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन उन्हें स्टेज पर नहीं बुला गया।
वहीं सोर्स के हवाले से PCB के चेयरमैन मोहिसन नकवी को लेकर कहा गया, "पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके थे, क्योंकि गृहमंत्री के रूप में वह व्यस्त थे लेकिन पीसीबी सीईओ को फाइनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व करने और क्लोजिंग सेरेमनी के लिए भेजा गया था।"
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया कि शायद गलती से पीसीबी अधिकारी को पोडियम पर नहीं बुलाया गया, जहां आईसीसी चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट दे रहे थे।
ICC से शिकाय करेगा PCB (Champions Trophy 2025)
रिपोर्ट्स के जरिए कहा गया कि अब पाकिस्तान इस मामले को ऊपर लेकर जाएगा और PCB के अधिकारी को स्टेज पर ना बुलाने को लेकर आईसीसी से शिकाय करेगा।
शोएब अख्तर ने भी उठाया सवाल
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस मामले को नोटिस किया और अपनी एक वीडियो में कहा, "भारत ने Champions Trophy 2025 जीती लेकिन मैंने गौर किया कि फाइनल के बाद वहां पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि नहीं था। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट कर रहा था। मुझे समझ नहीं आता। वहां ट्रॉफी देने के लिए पीसीबी से कोई क्यों नहीं था? यह मेरी समझ से परे है। यह कुछ सोचने वाला है। यह वर्ल्ड स्टेज है, आपको वहां होना चाहिए। देखकर खराब लग रहा है।"
Read more:
मोहम्मद शमी के रोजा छोड़ने पर अब पाकिस्तान से उठी आवाज, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दे डीला बड़ी नसीहत
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।