Rachin Ravindra And Kane Williamson 7 Records: न्यूजीलैंड के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रवींद्र और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाकर महफिल लूट ली। रचिन और विलियमसन ने अपने-अपने शतकों के साथ 7 बड़े रिकॉर्ड कायम कर दिए। तो आइए जानते हैं दोनों कीवी बल्लेबाजों के 7 रिकॉर्ड कौन-कौन से हैं।

1- चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में एक से ज्यादा शतक (NZ vs SA)

रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकों के जरिए न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में एक से ज्यादा शतक लगाने का कमाल दूसरी बार किया। इससे पहले विल यंग और टॉम लाथम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ये कमाल किया था।

पूरी लिस्ट

2 - वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली (भारत) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2002
2 - क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006
2 - रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009
2 - शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह (बांग्लादेश) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
2 - विल यंग और टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
2 - रचिन रवींद्र और केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, लाहौर, 2025

2- चैंपियंस ट्रॉफी एडीशन में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक (NZ vs SA)

5 - 2025 में न्यूजीलैंड
4 - 2006 में वेस्ट इंडीज़
3 - 2009 में ऑस्ट्रेलिया
3 - 2017 में बांग्लादेश
3 - 2002 में भारत

3- विलियमसन की अफ्रीका के खिलाफ शतकों की हैट्रिक (NZ vs SA)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के जरिए केन विलियमसन ने वनडे में शतकों की हैट्रिक लगा दी। इससे पहले विलियमसन ने अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में 133* और 106 रन बनाए थे।

4- विलियमसन के 19 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे (NZ vs SA)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी की बदौलत केन विलियमसन ने 19 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने।

5- विलियमसन ने तोड़ा डिविलियर्स के शतकों का रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए गए शतक के जरिए विलियमसन ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 48 सेंचुरी पूरी कर लीं। इसके साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डिविलियर्स ने करियर में 47 इंटरनेशनल सेंचुरी बनाई थीं.

6- सबसे तेज 19 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

केन विलियमसन सबसे तेज 19 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। विलियमसन ने 440 पारियों में यह आंकड़ा छुआ।

7- रचिन बने आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रचिन रवींद्र आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रचिन ने 13 पारियों के भीतर 5 शतक पूरे कर लिए। लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। धवन ने 15 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।

Read more:

NZ vs SA: रचिन-विलियमसन के धूम धड़ाके बाद स्पिनर्स ने बिछाया जाल, दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में न्यूजीलैंड