Spencer Johnson Bowled Rahmanullah Gurbaz: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी अफगान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम को शुरुआती झटका पहले ही ओवर में स्टार ओपनर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के रूप में लगा।
Rahmanullah Gurbaz के पास नहीं था जॉनसन की यॉर्कर का जवाब
गुरबाज को ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने बड़े ही शानदार तरीके से इन स्विंग यॉर्कर पर बोल्ड किया, जिसका वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। गेंद इतनी जबरदस्त थी कि खुद गुरबाज भी अपने विकेट पर हैरान रह गए। गुरबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
वायरल हुआ वीडियो
आईसीसी के जरिए शेयर किया गया गुरबाज के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉनसन की गेंद पर Rahmanullah Gurbaz बल्ला भी नहीं लगा पाते हैं कि स्टंप की गिल्लियां बिखर जाती हैं। आउट होने के बाद गुरबाज कुछ पल के लिए क्रीज पर ही खड़े रहते हैं। इस दौरान वह काफी हैरान दिखाई देते हैं।
Spencer Johnson nails the yorker to clean up Rahmanullah Gurbaz in the first over 🎯
— ICC (@ICC) February 28, 2025
Here's how to watch #AFGvAUS LIVE wherever you are ➡ https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/eEn5kGakmN
अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मैच
बता दें कि अफगानिस्तान ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की उम्मीद बरकरार रही थी। इस उम्मीद को आगे बढ़ाने और सेमीफाइनल में जगह हासिल करने के लिए अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।
अगर अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला गंवा देती है, तो उनका टूर्नामेंट से एलिमिनेट होना तय हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के पास हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस बरकरार रहेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का नतीजा क्या रहता है।
Read more: