Rohit Sharma In Pain Wife Ritika Sajdeh Worried: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेल रही है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251/7 रन बोर्ड पर लगाए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी के चौथे ओवर के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दर्द में दिखाई दिए, जिसे देखकर स्टैंड्स में मौजूद उनकी वाइफ रितिका सजदेह मायूस हो गईं।

दर्द से कराहे Rohit Sharma

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि Rohit Sharma हेलमेट उतारकर पानी पी रहे होते हैं। इस दौरान वह दर्द में नजर आते हैं। रोहित को दर्द में देखकर वाइफ रितिका उदास हो जाती हैं।

बता दें कि पारी के चौथे ओवर के दौरान रोहित शर्मा को कुछ दिक्कत महसूस होती है, जिसके बाद फिजियो भी मैदान पर आता है। फिर कुछ देर बाद ही रोहित ठीक हो जाते हैं और अपनी बैटिंग जारी रखते हैं।

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ने पहला अर्धशतक फाइनल में जड़ा। इससे पहले रोहित के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान ने 41 रन स्कोर किए थे।

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में हिटमैन ने 41 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया। यह रोहित का आईसीसी फाइनल में पहला अर्धशतक रहा।

न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर लगाए 251/7 रन

गौरतलब है मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर 251/7 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 63 रन स्कोर किए। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।

Read more:

तलाक के बाद फिर प्यार में पड़े युजवेंद्र चहल? इस मिस्ट्री गर्ल के साथ देखने पहुंचे IND vs NZ फाइनल; स्टेडियम की फोटो वायरल