Rohit Sharma Retirement Update: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कल यानी 09 मार्च, रविवार को खेला जाएगा, जो उनके करियर का आखिरी वनडे हो सकता है। स्पोर्ट्स यारी के सूत्रों के हवाले से भारतीय कप्तान को लेकर अहम जानकारी सामने आई।

Rohit Sharma अब नहीं खेलेंगे वनडे फॉर्मेट!

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के जरिए अपने करियर का आखिरी वनडे खेल सकते हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट को अलविदा नहीं कहेंगे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे नहीं खेलेंगे।

तेज थी Rohit Sharma के रिटायरमेंट की खबरें

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले ही रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें तेज थीं। कहा जा रहा था कि जैसे भारतीय कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था, वैसे ही हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने अब तक चैपियंस ट्रॉफी 2025 में चार पारियां खेल ली हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान ने 41 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद के तीन मैचों में भारतीय कप्तान पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। अगली तीन पारियों में हिटमैन 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

रोहित शर्मा का वनडे करियर

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 272 वनडे खेल लिए हैं। इन मैचों की 264 पारियों में बैटिंग करते हुए हिटमैन ने 48.64 की औसत से 11092 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 57 अर्धशतक लगा लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 264 रनों का रहा है।

Read more:

Shubman Gill या Virat Kohli, MRF के बैट से कौन ज्यादा कर रहा कमाई? रकम जान उड़ जाएंगे होश

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।