Lucky Steve Smith IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ आउट (Steve Smith) हो गए थे, लेकिन टीम इंडिया को उनका विकेट नहीं मिला। स्मिथ के आउट होने पर विराट कोहली चिल्लाए और गौतम गंभीर ने तो सिर ही पकड़ लिया। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्यों स्मिथ के आउट होने पर उनका विकेट नहीं मिला।
आउट हुए Steve Smith, लेकिन नहीं मिला विकेट
हुआ दरअसल कुछ यूं कि पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ अच्छी किस्मत के चलते बच गए। गेंद बिल्कुल धीरे से जाकर स्टंप पर लग गई, लेकिन स्टंप्स पर मौजूद गिल्लियां गिरी नहीं। गेंद स्मिथ के पैड के अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप से जाकर लगी थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद स्मिथ के पैड पर लगकर स्टंप पर जाकर लग जाती है। गेंद लगने से स्टंप पर मौजूद गिल्ली अपनी जगह से नहीं हटती है। इस तरह आउट होने के बाद भी टीम इंडिया को स्मिथ का विकेट नहीं मिला।
Steve Smith - ball hits the stump but the bail does not come off
— Mushir (@CryptoMushir) March 4, 2025
sheer LUCK #INDvsAUS pic.twitter.com/yWGipcWzxN
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम
दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि इस मैच के जरिए ऑस्ट्रेलिया टीम दुबई में पहला मुकाबला खेल रही है। वहीं टीम इंडिया दुबई में लगातार चौथा मुकाबला खेल रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में खेले ग्रुप चरण के मैच
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है, लेकिन टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण के सभी मैच पाकिस्तान में खेले। वहीं टीम इंडिया ने ग्रुप चरण के सभी मुकाबले दुबई में ही खेले। ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।
Read more: