IND vs NZ Final Kuldeep Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) खेला जा रहा है। दोनों टीमें खिताबी मुकाबले के लिए दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। कीवी टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन फिर टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, जिसमें कुलदीप यादव का बड़ा योगदान शामिल रहा।

कुलदीप यादव ने किया कमाल (IND vs NZ)

न्यूजीलैंड ने शुरुआती तीन विकेट 75 रन के स्कोर पर गंवा दिए, जिसमें 2 विकेट कुलदीप यादव के रहे। विकेट लेने वाले कुलदीप को भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गले से लगा लिया।

पहले की गाली-गलौज, फिर कुलदीप को लगाया गले (IND vz NZ)

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। मुकाबले में कुलदीप यादव पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे। कुलदीप ने 8 ओवर में 44 रन खर्चे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। खराब गेंदबाजी करने वाले कुलदीप ने बॉलिंग एंड पर थ्रो भी छोड़ दिया था, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय स्पिनर को अपशब्द बोलते हुए नजर आए।

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल में कुलदीप ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट चटकाए, जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें गले से लगा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका केन विलियमसन के रूप में लगा। कुलदीप ने कैच के जरिए विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई। विलियमसन 14 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 11 रन स्कोर कर पवेलियन लौटे। इसी विकेट के बाद किंग कोहली का कुलदीप यादव पर प्यार उमड़ पड़ा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कुलदीप को कोई सफलता नहीं मिली। फिर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में कुलदीप ने 3 और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में 2 विकेट चटकाए। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में कुलदीप को कोई सफलता नहीं मिल सकी।

Read more:

IND vs NZ: फाइनल में भारत को मिली पहली सफलता तो खुशी से झूम उठीं अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह, रिएक्शन वायरल