Anushka Sharma And Ritika Sajdeh Reaction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को ओपनिंग पर उतरे रचिन रवींद्र और विल यंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पनपती हुई साझेदारी को तोड़कर वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जिस पर अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह खुशी से झूम उठीं।

अनुष्का और रितिका रिएक्शन वायरल (IND vs NZ)

बता दें कि विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम पहुंची हैं। दोनों दिग्गजों की वाइफ टीम इंडिया को जमकर चियर करती हुई नजर आ रही हैं।

भारत को मिली पहली सफलता, तो खुशी से झूम उठीं अनुष्का और रितिका (IND vs NZ)

टीम इंडिया को पहली सफलता स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई। वरुण ने कीवी ओपनर विल यंग को पवेलियन भेजा। टीम इंडिया को पहली सफलता 8वें ओवर में मिली। विल यंग के आउट होते ही स्टैंड्स में मौजूद अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह काफी खुश नजर आईं। दोनों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में पहुंची टीम इंडिया (IND vs NZ)

बताते चलें कि टीम इंडिया बिना कोई मुकाबला गंवाए फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने ग्रुप चरण के तीनों मैचों में शानदार जीत हासिल की थी। भारत ने ग्रुप चरण का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

फिर मेन इन ब्लू ने दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने एक बार फिर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 44 रनों से जीत हासिल की।

फिर सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई, जिसमें 4 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।