Cooper Connolly Profile: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नए ओपनर कूपर कोनोली को मौका दिया है। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कूपर कोनोली हैं कौन और क्यों उन्हें भारत के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में मौका मिला है।

Cooper Connolly को क्यों मिला मौका?

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को मौका दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट खेलते हुए नजर आए थे। शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लगी थी। कूपर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

कौन हैं Cooper Connolly

21 वर्षीय कूपर कोनोली का जन्म ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में अगस्त, 2003 में हुआ। कूपर टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। वह लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं। उन्होंने सितंबर, 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया।

कूपर ने 2022 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी। टूर्नामेंट में बैटिंग करते हुए उन्होंने 6 पारियों में 74 रन स्कोर किए थे। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में कूपर पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। कूपर ने 9 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

कूपर कोनोली का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि कूपर कोनोली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। अपने इकलौते टेस्ट में कूपर ने सिर्फ 04 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे की 2 पारियों में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 10 की औसत से 10 रन बनाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 7* रनों का रहा है। बाकी टी20 इंटरनेशनल के दोनों ही मुकाबलों में कूपर को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला।

Read more:

Cooper Connolly ने अपने डेब्यू ICC इवेंट में रचा इतिहास, स्टीव स्मिथ और रिकी पोंटिंग के साथ खास लिस्ट में हुए शामिल