RCB vs UPW WPL 2025 18th Match Innings Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का 18वां लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह क्वालीफिकेशन के लिहाज से आरसीबी के लिए करो या मरो का मैच है, जिसमें यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 225/5 रन बोर्ड पर लगा दिए। यह WPL इतिहास का सबसे बड़ा टोटल रहा।
यूपी के लिए जॉर्जिया वोल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 99* रन बनाए। एक बार फिर WPL इतिहास का पहला शतक होते-होते रह गया। इससे पहले भी टूर्नामेंट में 99 रनों का स्कोर बन चुका है।
RCB vs UPW बेंगलुरु के लिए करो या मरो का मैच
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के जरिए RCB की महिला टीम टूर्नामेंट में अपना 7वां मुकाबला खेल रही है। अब तक टीम ने खेले जा चुके 6 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही जीत हासिल की हैं। ऐसे में आज यूपी के खिलाफ हो रहा मुकाबला टीम के लिए करो या मरो का मैच है। पिछले चार मुकाबलों में हार झेलनी वाली आरसीबी अगर आज भी मुकाबला गंवा देती है, तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।
यूपी वॉरियर्स ने पहली पारी में किया कमाल
मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शायद उनके लिए गलत फैसला रहा। पहले बैटिंग करने उतरी यूपी की टीम ने ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत 225/5 रन बोर्ड पर लगाए।
ऐसा रहा पारी का हाल
यूपी को ओपनिंग पर उतरीं ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल ने पहले विकेट के लिए 77 (43 गेंद) रनों की साझेदारी कर मजबूती प्रदान की। इसके बाद जॉर्जिया वोल ने किरण नवगिरे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 (31 गेंद) रनों की साझेदारी की। फिर तीसरे विकेट के लिए चिनेल हेनरी और जॉर्जिया वोल ने 43 (25 गेंद) रनों की साझेदारी की। इसी तरह टीम को बड़े टोटल तक पहुंचने में मदद मिली।
इसके बाद चौथे विकेट के लिए सोफी एक्लेस्टोन और जॉर्जिया वोल ने 32 (19 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस तरह टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। जॉर्जिया के अलावा किरण नवगिरे ने टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 46 रन स्कोर किए।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।