GT vs CSK Live, IPL 2023 live, IPL 2023 Live update, GT vs CSK: आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने आक्रामक शुरुआत की। पावरप्ले में भले ही टीम ने दो विकेट गंवाए लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर से तूफानी पारी खेलना जारी रखा।
कॉनवे को किया बोल्ड
Shami IPL Record: पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को तीसरे ओवर की दूसरे गेंद पर पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को बोल्ड किया। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और मात्र 1 रन बनाया। इसके साथ ही शमी (Shami) ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। आईपीएल में शमी का यह 100वां विकेट था। वह आईपीएल में विकेट का शतक लगाने वाले 8वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। वह आज अपने करियर का 94वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं। शमी गुजरात टाइटंस से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब किंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं।
आईपीएल में भारतीय पेसर
- भुवनेश्वर कुमार: 154 विकेट
- जसप्रीत बुमराह: 145 विकेट
- उमेश यादव: 135 विकेट
- संदीप शर्मा: 114 विकेट
- आशीष नेहरा: 106 विकेटक
- विनय कुमार: 105 विकेट
- जहीर खान: 102 विकेट
- मोहम्मद शमी: 100* विकेट
नहीं चला स्टोक्स का बल्ला
कॉनवे के बाद मोईन अली के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लगा। छठे ओवर की 5वीं गेंद पर राशिद खान ने उन्हें ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। अली ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स भी कुछ खास नहीं कर सके। 8वें ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा। राशिद खान ने एक बार फिर स्टोक्स को साहा के हाथों कैच आउट कराया। स्टोक्स ने 6 गेंदों पर 7 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: GT vs CSK Live: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ये भी पढ़ें: IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह के गानों पर झूमे फैंस, रश्मिका-तमन्ना भी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का