Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच आज (27 सितंबर) से दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच यहां से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। तो आइए पूरी खबर आपको विस्तार से बताते हैं।
आपको बता दें कि कानपुर का ग्रीन पार्क तीन साल बाद किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में फैंस रोहित शर्मा एंड कंपनी को एक्शन में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्हीं में से एक स्कूली छात्र था जो उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर से मैच देखने आया था। हैरानी की बात यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए 15 साल का बच्चा अपनी साइकिल पर 58 किलोमीटर चला।
A 15-year-old kid rode 58 kilometers on his bicycle just to watch Virat Kohli bat pic.twitter.com/rigqQBoCHq
— A (@_shortarmjab_) September 27, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये फैन
मिली जानकारी के मुताबिक, इस 15 वर्षीय लड़के का नाम कार्तिकेय है और वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कार्तिकेय को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह टेस्ट मैच देखने के लिए अपनी साइकिल पर अकेले ही उन्नाव से कानपुर आया था। बता दें, इस युवा ने दावा किया है कि वह करीब 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर यहां विराट कोहली की बैटिंग देखने के मकसद से पहुंचा है।
खबर के अनुसार, कार्तिकेय का यह वीडियो संभवत: गुरुवार का है, जब टीम इंडिया मैच से पहले ग्रीन पार्क के मैदान पर मैच प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान उनका वीडियो शूट कर रहा एक शख्स उनसे पूछता है कि वह साइकिल पर कहां से आए हैं। तो कार्तिकेय ने बताया कि वह उन्नाव से साइकिल पर ही आए हैं। वह सुबह 4 बजे अपने घर से निकल पड़े थे और यहां सुबह 11 बजे पहुंच गए।
इस वीडियो में यह बच्चा बता रहा है कि वह हाई स्कूल का छात्र है और उन्नाव से कानपुर की दूरी साइकिल से तय की है, जो करीब 58 किलोमीटर है। इसके बाद जब उससे पूछा गया कि इतनी दूर घर वालों ने साइकल से भेज दिया तो यह छात्र बताता है कि घर वालों को बताया कि मैच देखने जाना है तो उन्होंने कहा कि चले जाओ। इसके बाद उसने बताया कि वह विराट कोहली का फैन है और उन्हें खासतौर से देखने के लिए यहां पहुंचा है।
कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा। 20 जून 2011 को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली के नाम अब तक खेले गए 114 टेस्ट मैच में 8871 रन हैं। ऐसे में उन्हें इस एलीट लिस्ट में शामिल होने के लिए 129 रनों की और जरूरत है।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने दिखाया अपना गुस्सा, गलत खबर फैलाने वाले पर भड़के क्रिकेटर, देखें प्रतिक्रिया