IPL 2025: साल 2008 में बीसीसीआई ने एक अनूठी पहल की। इसके तहत भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। देखते ही देखते आईपीएल क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग भी बन गई। करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं। इसके बदले में उनपर पैसों की बारिश होती है।

आईपीएल का आयोजन करने के पीछे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का एक उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना भी था। कितने ही सारे क्रिकेटरों ने आईपीएल के जरिए पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया। साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

अब तक 17 युवा क्रिकेटर आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कौन-कौन से खिलाड़ी इसके दावेदार हो सकते हैं।

IPL 2025 में जानें कौन बन सकता है इमर्जिंग प्लेयर

आईपीएल के 17 संस्करण खेले जा चुके हैं। इस दौरान मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा खिताब (5) जीतने के मामले में आगे है। वहीं केकेआर ने कुल 3 बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है। हर सीजन के बाद एक युवा खिलाड़ी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एक खास अवॉर्ड दिया जाता है।

इसका नाम "इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड" है। 2008 में भारत के विकेटकीपर बैटर श्रीवत्स गोस्वामी को पहली बार यह अवॉर्ड मिला था। 2009 में रोहित शर्मा, 2010 में सौरभ तिवारी, 2011 में इकबाल अब्दुल्ला, 2012 में मंदीप सिंह, 2013 में संजू सैमसन, 2014 में अक्षर पटेल, 2015 में श्रेयस अय्यर, 2016 मुस्तफिजुर रहमान, 2017 में बसिल थंपी, 2018 में ऋषभ पंत, 2019 में शुभमन गिल, 2020 में देवदत्त पडिक्कल, 2021 में ऋतुराज गायकवाड़, 2022 में उमरान मलिक, 2023 में यशस्वी जयसवाल व 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी यह अवॉर्ड जीत चुके हैं।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी, सीएसके के आंद्रे सिद्धार्थ व पंजाब किंग्स के सूर्यांश शेड़गे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन जीतने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

WPL Playoff: इन 3 टीमों ने WPL प्लेऑफ में मारी एंट्री, RCB के बाहर होते ही दिल्ली-मुंबई की हो गई बल्ले-बल्ले; अब सीधे फाइनल की टक्कर