Table of Contents
Ayush Mhatre Joins CSK IPL 2025: IPL 2025 का रंगारंग आगाज हुआ है, इसी बीच मुंबई के एक युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम से जोड़ा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई के 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रायल के लिए बुलाया है। आयुष पिछले वर्ष नवंबर में मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। वो तभी CSK के स्क्वाड से जुड़ सकते हैं जब कोई प्लेयर चोटिल हो जाता है या किसी अन्य कारण से उपलब्ध नहीं रहता है।
आयुष म्हात्रे राजकोट से चेन्नई पहुंचे हैं, जहां वो अभी BCCI की नेशनल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए कैम्प का हिस्सा बने हुए हैं।
IPL 2025 के बीच CSK से जुड़ा युवा प्लेयर
टाइम्सऑफ इंडिया के हवाले से CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया, "हां, हमने आयुष को ट्रायल के लिए बुलाया है। उन्होंने हमारे टैलेंट स्काउट्स को बहुत प्रभावित किया है। अभी ऐसा कुछ नहीं है कि हम किसी को अपनी टीम में शामिल कर रहे हैं। उन्हें सिर्फ ट्रायल के लिए बुलाया गया है।"
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन से ठीक पहले भी आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया था। रिपोर्ट्स अनुसार 17 वर्षीय आयुष ने CSK के टैलेंट स्काउट और टीम के टॉप मैनेजमेंट को भी काफी प्रभावित किया है।
रणजी ट्रॉफी में किया दमदार प्रदर्शन
आयुष म्हात्रे के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन बहुत शानदार रहा था। वहीं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 7 मैचों में 65.42 के शानदार औसत से 458 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 2 शतक और एक फिफ्टी भी लगाई थी। रणजी ट्रॉफी के 8 मैचों में उनके बल्ले से 471 रन निकले। इस टूर्नामेंट में भी आयुष ने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था।
IPL 2025 में अभी तक CSK का हाल
IPL 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का हाल देखें तो उसे 3 मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। चेन्नई पिछले दोनों मैच हार चुकी है और यह टीम अभी आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। अब CSK का अगला मैच 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।