Cricket में बना एक और रिकॉर्ड, TNPL के दौरान 1 ही गेंद पर बने 18 रन

ऐसा ही कुछ अजीब नजारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी देखने को मिला। जब एक गेंदबाज ने एक गेंद पर 7-8 नहीं बल्कि पूरे 18 रन लुटा दिए, जोकि एक नया विश्व रिकॉर्ड है। 

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit TNPL

Image Credit TNPL

New Update

क्रिकेट (Cricket) में अजीबो-गरीब चीजें होती रहती हैं, कभी किसी ओवर में 6 छक्के लग जाते हैं, तो कभी बल्लेबाज 1-1 रन को तरस जाते हैं। कभी एक ही ओवर में 4-5 विकेट गिर जाते हैं, तो कभी पूरे दिन में 1 भी विकेट नहीं गिरता है। ऐसा ही कुछ अजीब नजारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी देखने को मिला। जब एक गेंदबाज ने एक गेंद पर 7-8 नहीं बल्कि पूरे 18 रन लुटा दिए, जोकि एक नया विश्व रिकॉर्ड है। 

ये भी पढ़ेंः WC 2023 से पहले कीवी टीम को लगा एक और झटका, Williamson के बाद Michael Bracewell भी बाहर

यह घटना इस हफ्ते शुरू हुए TNPL में चेपॉक सुपर गिल्लीज (Chepauk Super Gillies) और सलेम स्पार्टन्स (Salem Spartans) की टीमों के बीच मंगलवार शाम को खेले गए मैच के दौरान हुई। स्पार्टन्स के कप्तान अभिषेक तंवर (Abhishek Tanwar) ने पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पूरी करने के लिए रिकॉर्डतोड़ 18 रन लुटा दिए।

जिसके परिणामस्वरूप इस ओवर में कुल 26 रन बने। चेपॉक सुपर गिल्लीज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलेम स्पार्टन्स जवाब में केवल 9 विकेट पर 165 ही बना सकी और 52 रनों से ये मैच हार गई।

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma के बयान पर भड़के Shastri, कहा 'उसके लिए IPL छोड़ना होगा'

इस तरह बने 1 गेंद पर 18 रन

Image Credit TNPL

इस ओवर की पहली पांच गेंद डालने तक अभिषेक तंवर ने मात्र आठ रन ही दिए थे।

अभिषेक तंवर ने अपना ओवर समाप्त करने के लिए जो छठी गेंद डाली, उस पर उन्होंने बल्लेबाज संजय यादव (Sanjay Yadav) को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन ये बॉल नो बॉल थी। इसलिए बल्लेबाज आउट तो नहीं हुआ, उल्टा बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक रन मिल गया। 

उन्होंने अगली गेंद भी एक और नो बॉल डाल दी, इस फ्री हिट को चेपॉक के बल्लेबाज संजय यादव ने छक्के के लिए मारा, इस प्रकार बल्लेबाजी करने वाली टीम को सात रन मिल गए और उस गेंद पर कुल रनों की संख्या 8 रन पर पहुंच गई।

अगली गेंद भी तंवर ने नो बॉल ही डाली, जिस पर बल्लेबाजों ने दो रन पूरे कर लिए, इस तरह से इस गेंद पर बनने वाले कुल रनों की संख्या 11 रन हो गई।

इसके बाद अगली गेंद पर वह अपनी लाइन से चूक गए, जिसका परिणाम ये निकला, कि ये गेंद वाइड करार दी गई। परिणाम स्वरूप बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक रन और मिल गया। उस गेंद पर रनों की संख्या अब 12 रन तक पहुंच गई।

इसके बाद आखिरकार अभिषेक तंवर ने अंतिम लीगल डिलीवरी डाली, जिस पर बल्लेबाज ने छक्का लगा दिया, जिससे इस गेंद पर 6 रन और आ गए। इस तरह इस गेंद पर बनने वाले रनों की संख्या कुल मिलाकर 18 रन  पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ेंः इन गलतियों की वजह से WTC Final में, डूब गई Team India की लुटिया

ये भी पढ़ेंः किस वजह से China Police ने लिया हिरासत में, क्यों चर्चा का विषय बने Lionel Messi

तंवर ने जताई निराशा 

सलेम स्पार्टन्स के कप्तान और पारी का 20वां ओवर डालने वाले अभिषेक तंवर (Abhishek Tanwar) ने मैच के बाद कहा, "आखिरी ओवर के लिए मुझे दोष देना होगा, एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते चार नो बॉल डालना निराशाजनक था। हवा ने मेरी मदद नहीं की और इसने उस ओवर को बड़ा करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।"

#cricket #TNPL #Abhishek Tanwar #Chepauk Super Gillies #Salem Spartans #Sanjay Yadav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe