द एशेज (The Ashes 2023) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन से आगे खेलना शुरू किया।
आज के खेल में टी के समय से पूर्व इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी 273 रनों पर सिमट गई और उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने ये मैच जीतने के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा। चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए है। खेल की समाप्ति पर ख्वाजा 34 और बोलेंड 13 रन पर नाबाद हैं।
ये भी पढ़ेंः WC 2023: India के खिलाफ Miandad ने फिर उगला जहर, कहा 'Pakistan नहीं आना तो भाड़ में जाओ'
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी जारी रखा बैजबॉल
England have a healthy lead despite three wickets falling in the session 👌#Ashes | #WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/AGeBrXUq1g
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में भी अपना बैजबॉल (Bazball) क्रिकेट (Cricket) खेलना जारी रखा। इसका नतीजा ये हुआ एक तरफ लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे, तो दूसरी तरफ उनके रन भी तेजी से आते रहे। ओली पोप आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्हें कप्तान कामिन्स ने 14 रनों के स्कोर पर चलता किया। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 77 रन हो गया।
A superb yorker from Pat Cummins to clean up Ollie Pope 💥#Ashes | #WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/de8FBZZnHw
दूसरे छोर से जो रूट अच्छा खेल रहे थे और तेज गति से रन भी बना रहे थे। लेकिन जब इंग्लैंड का स्कोर 129 रन था तो वो भी 46 रन बनाकर लायन का शिकार हो गए। जिससे इंग्लैंड की झटकों से उबरने की कोशिशों को तगड़ा आघात लगा। इसके बाद अच्छे टच में नजर आ रहे हैरी ब्रूक भी 46 रन बनाने के बाद लायन का ही शिकार बन गए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 150 रन जा पहुंचा।
ये भी पढ़ेंः क्या राजनीति में उतरेंगे Ambati Rayudu, इस वजह से लगाए जा रहे हैं कयास
नहीं रुक सका इंग्लैंड के विकेट पतन का सिलसिला
इसके बाद जॉनी बेरिस्टो ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ साझेदारी करने का प्रयास किया, लेकिन ये साझेदारी भी बहुत बड़ी नहीं हो सकी। 196 के स्कोर पर बेरिस्टो भी छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। उन्होंने नाथन लायन की गेंद पर आउट होने से पहले 20 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स भी 210 के स्कोर पर 7वें बल्लेबाज के रूप में 43 रन बनाकर चलते बने।
मोईन अली आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज बने, जो 19 रन पर हेजलवुड का शिकार बने। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 229 रन जा पहुंचा। कुछ हाथ दिखाने के बाद ओली रॉबिन्सन नौवे बल्लेबाज के रूप में 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लायन ने अपना चौथा शिकार बनाया। इंग्लैंड के लिए आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज एंडरसन रहे, 12 रन पर वो कमिन्स के चौथे शिकार बने।
England's lower-order added crucial runs to set Australia a challenging target in the fourth innings 👏#Ashes | #WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/vHWdWAb3ea
इंग्लैंड की पूरी पारी 273 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन (Nathan Lyon) और पैट कामिन्स (Pat Cummins) ने 4-4 विकेट लिए। जबकि बोलेंड और हेजलवुड के हिस्से 1-1 सफलता आई। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए 281 रनों का टारगेट दिया। जिससे मैच रोमांचक मोड पर पहुंच गया, दोनों टीमों के पास जीतने का मौका बन गया।
ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma को मिला Graeme Smith का साथ, दिया खराब फॉर्म से उबरने का गुरुमंत्र
ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत
अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। देखते ही देखते ये साझेदारी अर्धशतकीय हो गई। लेकिन फिर डेविड वार्नर को रॉबिन्सन ने 36 के स्कोर पर पैवेलियन वापस भेज दिया, उस समय कंगारू टीम का स्कोर 61 रन था।
इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और 13 रन के स्कोर पर स्टुआर्ट ब्रॉड ने उन्हें चलता कर दिया, जिससे कंगारू टीम का स्कोर 78 पर 2 हो गया। इसके बाद ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया को एक और तगड़ा झटका दिया, जब उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी जल्द ही चलता कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Duleep Trophy: Jalaj को किया गया नजरंदाज, भड़के 'Venkatesh ने कहा...'
तीसरे बल्लेबाज के रूप में जब स्मिथ आउट हुए तो उन्होंने आउट होने से पहले 6 रन बनाए और तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89 रन था। जबकि पहली पारी में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा आज भी एक छोर से जमे रहे। फिर बल्लेबाजी करने नाइट वाचमैन स्कॉट बोलेंड उतरे। कंगारू टीम ने दिन के अंत में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए है। उस समय पर ख्वाजा 34 और बोलेंड 13 रन पर नाबाद हैं।