पूर्व भारतीय क्रिकेटर Suresh Raina के ममेरे भाई के साथ 2 लोगों की मौत!

हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा रोड हादसे में  टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत होगी है। और इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई

author-image
By Vanshikha
New Update
SURESH RAINA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा रोड हादसे में  टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सुरेश रैना(Suresh Raina) के मामा के बेटे की मौत होगी है और इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और हादसे में बाद से ही आरोपियों के चालक मौके पर ही फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है 

Suresh Raina to represent India Maharajas in LLC Masters

हिमाचल प्रदेश के पठानकोट मंडी और राष्टीय राजमार्ग पर और सनौरा के बगल के मंगलवार में ही रात लगभग 11 बजे पठानकोट से आने वाले विंगर ने बाइक कको टक्कर मार दी जिसके बाद इस हादसे में दो युवक घायल हो गए थे और फिर उन्हें डॉक्टर राजेंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल टांडा में दम तोड़ दिया इस हादसे के बाद ही वो विंगर चालक फरार हो गए थे पर अब उन्हें पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया है 

इस हादसे में हुई दो लोगों की मौत 
मंगलवार को सनौरा में रात बाइक सवार ने विंगर ने टक्कर मार दी और इसके बाद ही चालक फरार हो गया था इस हादसे में घायल हुए स्कूटी चालक शख्स जो की 29 वर्षीय सौरभ कुमार जो मंगो राम के पुत्र और गगल के निवासी है वे और 19 वर्षीय शुभम पुत्र रुमेल सिंह जो की बनोई है इनकी इस सड़क हादसे में मौत हो गई सौरभ कुमार भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का ममेरा भाई था तो वही सौरभ के पिता मंगो राम ने गगल में खराद का काम करते है और शुभम भी उनके साथ ही काम करता था 

दुकान से घर लौटते समय हुआ ये सड़क हादसा 

पंचायत के प्रधान रवि कुमार और सौरच के बड़े भाई रोहित ने हादसे के बाद बताया की सौरभ और शुभम दोनों ही मंगलवार की रात को करीब 10.45 बजे तक दुकान में काम करने के बाद घर लौट रहे थे और इसके बाद ही सौरभ और शुभम को छोड़ने उसके घर यानि बनोई जा रहे थे की ये हादसा हो गया था 

सुभम के गरीब परिवार से है और गगल पुलिस थाना से नारायण सिंह ने बताया है की आरोपी जो विंगर चला रहे और शेर सिंह जो पठानकोट में गिरफ्तार कर लिया गया है बता दे की कुछ दिन पहले बह एक इच्छी गांव में भी एक अज्ञात गाड़ी ने एक युवक को रौंदकर फराफ हो गयी थी  

 

Latest Stories