हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा रोड हादसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान सुरेश रैना(Suresh Raina) के मामा के बेटे की मौत होगी है। और इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और हादसे में बाद से ही आरोपियों के चालक मौके पर ही फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है।
हिमाचल प्रदेश के पठानकोट मंडी और राष्टीय राजमार्ग पर और सनौरा के बगल के मंगलवार में ही रात लगभग 11 बजे पठानकोट से आने वाले विंगर ने बाइक कको टक्कर मार दी जिसके बाद इस हादसे में दो युवक घायल हो गए थे और फिर उन्हें डॉक्टर राजेंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल टांडा में दम तोड़ दिया इस हादसे के बाद ही वो विंगर चालक फरार हो गए थे पर अब उन्हें पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस हादसे में हुई दो लोगों की मौत
मंगलवार को सनौरा में रात बाइक सवार ने विंगर ने टक्कर मार दी और इसके बाद ही चालक फरार हो गया था इस हादसे में घायल हुए स्कूटी चालक शख्स जो की 29 वर्षीय सौरभ कुमार जो मंगो राम के पुत्र और गगल के निवासी है वे और 19 वर्षीय शुभम पुत्र रुमेल सिंह जो की बनोई है इनकी इस सड़क हादसे में मौत हो गई। सौरभ कुमार भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का ममेरा भाई था तो वही सौरभ के पिता मंगो राम ने गगल में खराद का काम करते है और शुभम भी उनके साथ ही काम करता था।
दुकान से घर लौटते समय हुआ ये सड़क हादसा
पंचायत के प्रधान रवि कुमार और सौरच के बड़े भाई रोहित ने हादसे के बाद बताया की सौरभ और शुभम दोनों ही मंगलवार की रात को करीब 10.45 बजे तक दुकान में काम करने के बाद घर लौट रहे थे। और इसके बाद ही सौरभ और शुभम को छोड़ने उसके घर यानि बनोई जा रहे थे की ये हादसा हो गया था।
सुभम के गरीब परिवार से है और गगल पुलिस थाना से नारायण सिंह ने बताया है की आरोपी जो विंगर चला रहे और शेर सिंह जो पठानकोट में गिरफ्तार कर लिया गया है बता दे की कुछ दिन पहले बह एक इच्छी गांव में भी एक अज्ञात गाड़ी ने एक युवक को रौंदकर फराफ हो गयी थी।