27,813 People Attendance on Day 1 Delhi vs Railways for Virat Kohli: विराट कोहली की उपस्थिति ने रेलवे और दिल्ली के बीच ग्रुप डी मैच में रणजी ट्रॉफी मैच की अहमियत को काफी बढ़ा दिया है। कई लोगों का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का टीम में होना दिल्ली के लिए एक बड़ा उत्साहवर्धक कदम होगा, क्योंकि उनका उद्देश्य इस सीजन को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक शानदार नोट पर समाप्त करना भी है।

27,813 People Attendance on Day 1 Delhi vs Railways For Virat Kohli

आपको बताते चलें कि एक ट्विटर एक्स युजर के अनुसार दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन 27,813 लोग आए, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गेट नंबर 16 के बाहर भीड़ बढ़ने पर लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे कई फैंस गेट के पास गिरकर घायल हो गए। इस अफरा-तफरी में पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। रिपोर्ट में बताया गया कि कम से कम तीन लोगों को चोटें आईं। घायल प्रशंसकों को DDCA की सुरक्षा टीम और पुलिस ने मौके पर ही उपचार दिया गया है।

जानकारी देते चलें कि दिल्ली की टीम अरुण जेटली स्टेडियम में अपने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में रेलवे का सामना कर रही है। कोहली आयुष बदोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं। कोहली की मौजूदगी ने न केवल भारतीय घरेलू टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है, बल्कि दिल्ली टीम के कमजोर मनोबल को भी उत्साहित किया है, क्योंकि अब उनका लक्ष्य अपने अंतिम ग्रुप मैच को जीत के साथ समाप्त करना है।

रेलवे प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी और कुणाल यादव।

दिल्ली प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल और सिद्धांत शर्मा।

READ MORE HERE :

RANJI TROPHY में दिखी "लीडर" Virat Kohli की झलक! दिल्ली के खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए आए नजर, देखें वीडियो

"मैंने रणजी में इतने सारे फैंस..." Virat Kohli को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, लोकप्रियता के मामले में सचिन तेंदुलकर से की तुलना

Usman Khawaja ने ठोका दोहरा शतक, बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रचा इतिहास

पैरामिलिट्री फोर्स के होते हुए भी Virat Kohli तक पहुंचा फैन, देखें वीडियो