3 Big Reasons Bangadesh Lost Against India Champions Trophy IND vs BAN Match: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और स्कोरबोर्ड पर 228 रन लगाए थे। तौहीद हृदय की 100 रनों की पारी और जाकिर अली के 68 रनों के योगदान से बांग्लादेश खराब शुरुआत के बावजूद 228 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना पाया था।

3 Big Reasons Bangadesh Lost Against India Champions Trophy IND vs BAN Match

जवाब में भारत ने 21 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैच तो जीत लिया, लेकिन दुबई की स्लो पिच पर एक समय टीम इंडिया भी संकट में घिरी हुई नजर आ रही थी। दरअसल बांग्लादेश कुछ गलतियां ना करता तो शायद वह टीम इंडिया को रौंद भी सकता था। इस आर्टिकल में आइए उन 3 कारणों के बारे में जानते हैं जिनसे बांग्लादेश को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।

1. केएल राहुल का कैच छूटा

भारत ने 144 के स्कोर पर अक्षर पटेल का विकेट गंवाया था। उसके 21 रन बाद ही बांग्लादेश के पास मैच का रुख अपनी तरफ पलटने का मौका आया था। दरअसल 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने हवाई शॉट लगाया और जाकिर अली आसान कैच पकड़ सकते थे, लेकिन दबाव भरे मैच में उनसे कैच छूट गया। उस समय भारत को जीत के लिए 63 रनों की जरूरत थी और राहुल उस समय 9 के स्कोर पर आउट हो गए होते थे दुबई की धीमी पिच पर 229 रनों के लक्ष्य को हासिल करना भारत के लिए बहुत मुश्किल हो जाता।

2. बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर बुरी फ्लॉप

बांग्लादेश को उम्मीद थी कि वह पहले बैटिंग करके ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाए। किसे पता था कि मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की धारदार गेंदों के आगे बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो जाएगा। शमी ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार और फिर अगले ही ओवर में हर्षित ने कप्तान नजमुल हुसैन शांटो का विकेट लिया। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 25 रन जरूर बनाए, लेकिन जब टीम को उनसे बड़ी पारी की जरूरत थी, तब वो महज 25 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।

3. गेंदबाजों ने करवाई फजीहत

बांग्लादेश के लिए विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजों ने दुबई की स्लो पिच का भरपूर फायदा उठाया। एक छोर से मेहदी हसन ने 10 ओवर में 37 और दूसरी ओर रिशाद हुसैन ने केवल 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब बांग्लादेश टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए। एक तरफ रहमान ने 6.90 और तंजीम हसन ने 6.80 के बेकार इकॉनमी रेट से रन लुटाए। दोनों की खराब गेंदबाजी भी बांग्लादेश की हार का मुख्य कारण रही।

Read More Here:

उपकप्तान Shubman Gill ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर जिताया भारत को मुकाबला, खेली बेहतरीन पारी!

IND vs BAN Highlights: भारत ने जीत के साथ किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, शुभमन गिल ने ठोका शानदार शतक, पढ़ें मैच हाइलाइट्स

IND vs BAN: श्रेयस अय्यर को मुस्ताफिजुर रहमान ने बनाया अपना शिकार, भारतीय टीम पर आया दबाव!

बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में Virat Kohli रहे नाकाम, अच्छी शुरुआत मिलने के बाद गंवाया अपना विकेट