Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को टीम मे अपने साथ फ्रेंचाइजी ने जोड़ा जिससे खिलाड़ियों को भी उम्मीद थी कि उन्हे अपनी टीम के लिए खेल दिखाने का मौका मिलेगा, लेकिन इस वक्त तीन टैलेंटेड खिलाड़ी जिनकी लोहा पूरी दुनिया मानती है, वह आईपीएल में केवल टूरिस्ट बनकर रह गए हैं और अपनी टीम को केवल हर मैच में पानी पिलाते नजर आ रहे हैं।
IPL: नुवान तुषारा

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे नुवान तुषारा श्रीलंका के उभरते हुए तेज गेंदबाज माने जाते हैं। उनकी टीम ने इस सीजन अभी तक आठ मैच खेले हैं लेकिन किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में उन्हें मौका नहीं मिला है और जिस तरह से टीम शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, उनके लिए आगे मौका मिलना भी मुश्किल है क्योंकि टीम में पहले से कई अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद है।
लुंगी एंगिडी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक और ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जिनका नाम लुंगी एंगिडी है जिन्हें जोश हेजलवुड के बैकअप के रूप में टीम ने शामिल किया था लेकिन इस वक्त जोश हेजलेवुड जिस तरह से कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं, इस खिलाड़ी (IPL) का प्लेइंग 11 में दिखना मुश्किल है क्योंकि टीम का गेंदबाजी लाइनअप पुरी तरह से सेट नजर आ रहा है जिसमें कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
एरोन हार्डी
ऑस्ट्रेलिया युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी एरोन हार्डी को इस सीजन (IPL) पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोइनिस के बैकअप के रूप में खरीदा था। हालांकि स्टोइनिश ने अभी तक टीम के लिए वैसा प्रदर्शन नहीं किया है, इसके बावजूद भी कप्तान श्रेयस अय्यर उन पर भरोसा दिखाते हुए हर मैच में उन्हें मौका दे रहे हैं। यही वजह है कि पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन की प्लेइंग 11 में खेल पाना एरोन हार्डी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।