3 Interesting Facts You May Not Know About RCB New Captain Rajat Patidar: IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने विराट कोहली या जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रजत पाटीदार के हाथों में टीम की कमान सौंपी है। 31 वर्षीय पाटीदार को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व RCB ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
3 Interesting Facts You May Not Know About RCB New Captain Rajat Patidar
रजत पाटीदार ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करके आरसीबी को प्लेऑफ तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने पिछले सीजन 15 मैचों में 395 रन बनाए थे, जिनमें 5 अर्धशतकीय पारी भी शामिल थीं। खैर इससे पहले आईपीएल 2025 सीजन शुरू हो, उससे पहले रजत पाटीदार के बारे में उन 3 बातों को जान लेते हैं, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा।
1. IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रह चुके हैं
रजत पाटीदार अब इंडियन प्रीमियर लीग के अगले स्टार बनने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें लीग की सबसे फेमस टीमों में से एक RCB की कप्तानी मिली है। यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि जब पाटीदार ने IPL 2022 के ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया तब उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। चूंकि 2021 में उन्होंने RCB के लिए 4 मैच खेले थे, इसलिए संभावनाएं थीं कि अगले सीजन भी कोई ना कोई टीम उन्हें खरीद ही लेगी, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। खैर उन्हें चोटिल लवनिथ सिसोदिया की जगह RCB टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया। इस मौके का फायदा उठाकर पाटीदार ने 2022 सीजन में खेले 8 मैचों में 333 रन जड़ दिए थे।
2. दादा ने दिलाया था अकादमी में दाखिला
रजत पाटीदार के पिता एक बिजनेसमैन हैं और उन्होंने केवल 8 साल की उम्र में क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया था। मगर क्रिकेट में उनके शानदार करियर की नींव पाटीदार के दादा ने रखी थी। वो रजत पाटीदार के दादा ही थे, जिन्होंने उन्हें एक बड़ी अकादमी में दाखिला दिलाया था और पहले यह 31 वर्षीय खिलाड़ी गेंदबाज हुआ करता था। मगर अंडर-15 लेवल पर आने के बाद रजत ने बल्लेबाजी पर फोकस करना शुरू किया।
3. लिस्ट-ए डेब्यू मैच में रवींद्र जडेजा ने आउट किया
रजत पाटीदार ने साल 2015 में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था। उस मैच में सौराष्ट्र ने पहले खेल कर निर्धारित 50 ओवरों में 340 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। मध्य प्रदेश को डेब्यूटेंट रजत पाटीदार ने 40 गेंद में 53 रन की पारी खेल बढ़िया शुरुआत दिलाई थी, लेकिन हाफ-सेंचुरी पूरी होने के कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा ने उन्हें कैच आउट करवा दिया था।
Read More Here:
RCB Captain: आईपीएल 2025 को लेकर बेंगलुरु ने किया कप्तान का ऐलान, जानें किसे मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
IND vs ENG 3rd ODI Match: जोस बटलर ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज हार पर कही बड़ी बात