3 खिलाड़ी जिनके लिए आखिरी साबित हो सकता है ये WTC Final, लिस्ट में पहला नाम हैरान कर देगा

टीम इंडिया (Team India) में शामिल कुछ खिलाड़ियों के लिए उनकी उम्र, फिटनेस  और फॉर्म को देखते हुए ये उनका अंतिम WTC फाइनल भी साबित हो सकता है।

WTC Final 1

Image Credit BCCI

New Update

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (world test championship 2023) के फाइनल की शुरूआत होने में अब मात्र कुछ घंटों का ही समय शेष रह गया है।  इस बार का WTC फाइनल (WTC Final) मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। ये महामुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन, इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। 

पिछली बार की रनर अप टीम इंडिया (Team India) में शामिल कुछ खिलाड़ियों के लिए उनकी उम्र, फिटनेस  और फॉर्म को देखते हुए ये उनका अंतिम WTC फाइनल भी साबित हो सकता है। इसलिए ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे। जिन खिलाड़ियों के लिए ये उनका आखिरी WTC फ़ाइनल साबित हो सकता है, उस लिस्ट में ये 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ेंः कैसी होगी पिच और मौसम, कहां देखें फाइनल मैच, जाने WTC Final से जुड़ी सारी जानकारी

1- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 

Image Credit BCCI

इस लिस्ट में जो पहला नाम है वो चौकने वाला नाम है, क्योंकि वो नाम कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा को इस लिस्ट में शामिल करने की वजह उनकी बढ़ती उम्र, गिरता फॉर्म और फिटनेस तो है ही, साथ ही शानदार प्रदर्शन करते हुए युवा खिलाड़ी भी हैं। कप्तान रोहित शर्मा पिछले लंबे अर्से से अपनी खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। फॉर्मेट कोई भी हो, उनका बल्ला खामोश ही रहा है। बड़ी इनिंग खेलने में महारथ रखने वाले हिटमैन अब नो हिट शर्मा बन चुके हैं। 

उनकी फिटनेस भी बीच-बीच में उन्हें धोखा दे रही है, साथ-साथ उनकी उम्र भी बढ़ रही है। इसके अलावा टीम इंडिया के पास युवाओं की पूरी फौज है, जो उनकी जगह लेने को तैयार बैठी है। भविष्य में शुभमन गिल के साथी के रूप में यशस्वी जायसवाल तेजी से उभरे हैं। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी हैं, जो रोहित की जगह के दावेदार हैं। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final में ऐसी नजर आ सकती है, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

2- आर अश्विन (R Ashwin)

Image Credit BCCI

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर आर अश्विन भी उन खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं, जिन्हें शायद अगली बार WTC फ़ाइनल खेलने का मौका न मिले। इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र और टीम इंडिया का टीम संयोजन है। विदेशों में खेलते समय वहां की अलग तरह की पिच और परिस्थितियों के कारण एक से ज्यादा स्पिनर खिलाना संभव नहीं होता है। क्योंकि एशिया से बाहर खेलते समय पिच और परिस्थितियों तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं। स्पिनर्स को वहां विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। 

स्थिति ये है कि अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद भी इस WTC फ़ाइनल में उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय नहीं है, क्योंकि मैनेजमेंट की पहली पसंद रवीन्द्र जडेजा हैं। इस कारण WTC फ़ाइनल में उनके खेलने पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे एक और ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। वो काफी समय से अश्विन की जगह के दावेदार हैं। इसके अलावा एक और स्पिनर कुलदीप यादव ने भी मौका मिलने पर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। इसलिए लगता नहीं है कि अगली बार दूसरे स्पिनर की जरूरत होने पर भी ये खिलाड़ी उन्हें खेलने का मौका मिलने देंगे। 

ये भी पढ़ेंः Ashes से पहले England के लिए आई बुरी खबर, ये मैच विनर हुआ टीम से बाहर

3- उमेश यादव (Umesh Yadav)

Image Credit BCCI

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को अब टीम में कभी कभार ही मौका मिलता है। प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अब उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसकी वजह उनकी बदती उम्र और फिटनेस तो है ही, साथ ही प्लेइंग इलेवन में खेल रहे गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन भी है। वैसे भी टीम इंडिया में हमेशा ही स्पिनरों पर पहले भरोसा जताया जाता है। टीम अगर एशिया में खेलती है तो टीम में 3 स्पिनर्स को मौका दिया जाता है। टीम में केवल 2 ही तेज गेंदबाजों को मौका मिल पता है। 

ये भी पढ़ेंः 'पत्थर पे नहीं लिखा है, Ajinkya Rahane 1 मैच खेलेंगे', Dravid ने उनकी वापसी पर कहा

इन स्थानों के लिए मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज आगे रहते हैं, इसलिए ईशांत शर्मा, जयदेव उनादकट के साथ-साथ उमेश यादव का दावा भी कमजोर रहता है। यही कारण है कि अच्छी फॉर्म और अनुभवी गेंदबाज होने के बावजूद भी उमेश यादव को खेलने के कम ही मौके मिल पाते हैं। इसलिए लगता नहीं है कि अगली बार WTC Final में उन्हें टीम में जगह मिल पाएगी। इसलिए ये उनका आखिरी WTC फाइनल साबित हो सकता है।   

#Umesh Yadav #ROHIT SHARMA #team india #world test championship 2023 #wtc final #R Ashwin #IND vs AUS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe