PBKS: भारत में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का पुराना नाता रहा है। अक्सर दोनों क्षेत्रों के लोग प्रोमोशन वगैरह के लिए एक दूसरे के प्लैटफॉर्म पर आते रहते हैं। हाल ही में पंजाब किंग्स (PBKS) के तीन स्टार क्रिकेटर मशहूर टीवी शो बिग बॉस पर पहुंचे। दरअसल हम श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह की बात कर रहे हैं। दोनों बिग बॉश के नए वीकेंड का वार एपिसोड में फीचर होने वाले हैं। इस दिन आईपीएल 2025 के लिए पंजाब टीम के कप्तान का भी खुलासा होने वाला है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
बिग बॉस पहुंचे PBKS के 3 स्टार क्रिकेटर
टीवी की दुनिया के पॉपुलर कार्यक्रम बिग बॉस, जिसे बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान होस्ट करते हैं, उसपर जल्द आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के तीन क्रिकेटर दिखने वाले हैं। दरअसल टीम के कप्तान का ऐलान करने के लिए श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में गए हैं। इस दौरान वहां तीनों ने सलमान के साथ जमकर नाच गाना किया। साथ ही ये खिलाड़ी घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। इसका प्रोमो काफी वायरल भी हो रहा है।
बता दें कि अय्यर को पंजाब की टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उन्हें आईपीएल 2025 के लिए प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली टीम ने ऑक्शन में 26.75 करोड़ की भारी-भरकम कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी ने अपनी अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स को खिताब जिताया था। ऐसे में पंजाब टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी कि वह एक बार फिर यह करिश्मा उनके लिए दोहरा सके।
यहां देखें वीडियो:
𝘛𝘦𝘦𝘯𝘰 🦁𝘴 𝘵𝘢𝘪𝘺𝘢𝘢𝘳 𝘧𝘰𝘳 #𝙒𝙚𝙚𝙠𝙚𝙣𝙙𝙆𝙖𝙑𝙖𝙖𝙧! 👀#SaddaPunjab #PunjabKings #BiggBoss pic.twitter.com/SJdBshManb
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 11, 2025
Read More Here:
Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!
ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।