लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज Avesh Khan जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। घुटने की चोट के कारण आवेश आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहे, लेकिन अब उनके लौटने की संभावना बढ़ रही है।

LSG को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक हाई-स्कोरिंग मैच में हार झेलनी पड़ी, जहां उनकी गेंदबाजी कमजोर नजर आई। ऐसे में Avesh Khan की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी और कुछ खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। आइए नजर डालते हैं उन तीन गेंदबाजों पर जिन्हें आवेश खान रिप्लेस कर सकते हैं।

Avesh Khan takes off after bowling Abdul Samad for a duck, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, Qualifier 2, IPL 2024, Chennai, May 24, 2024

Avesh Khan किस गेंदबाज़ को कर सकते है रिप्लेस:

1. प्रिंस यादव

युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है, लेकिन उनके पास अभी उतना अनुभव नहीं है जितना आवेश खान के पास है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में LSG को डेथ ओवरों में काफी रन पड़े थे, और ऐसे में Avesh Khan की वापसी टीम को डेथ ओवरों में ज्यादा कंट्रोल दे सकती है। अगर टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, तो प्रिंस यादव को बाहर किया जा सकता है।

2. एम सिधार्थ

बाएं हाथ के स्पिनर एम सिधार्थ को टीम ने अतिरिक्त स्पिन विकल्प के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। हालांकि, अगर LSG टीम संयोजन में बदलाव करना चाहे और तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करना चाहे, तो सिधार्थ की जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में LSG को डेथ ओवरों में विकेट नहीं मिल पाए थे, और आवेश इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

3. शाहबाज अहमद

शाहबाज अहमद एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन अगर LSG को अपनी गेंदबाजी को अधिक प्रभावी बनाना है, तो शाहबाज को बाहर बैठाकर आवेश को टीम में शामिल किया जा सकता है।

शाहबाज एक अच्छे स्पिन विकल्प हैं, लेकिन टीम की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें बाहर किया जा सकता है ताकि टीम की तेज गेंदबाजी मजबूत हो सके।

Read More Here:

Glenn Maxwell की 4 साल बाद Punjab Kings में वापसी, 19वीं बार जीरो पर आउट होकर तोड़ डाला Rohit Sharma का रिकॉर्ड