भारतीय प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां पूरी हो गई है और 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज़ होने जा रहा हैं। इस सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम जोड़-शोर से तैयारियों में लगी हुई है क्योंकि वें इस सीजन में अपना पहला खिताब जीतने का प्रयास करने वाली है।

Delhi Capitals की टीम काफी बार आईपीएल के खिताब के नज़दीक आती है लेकिन वें खिताब जीतने से चुक जाते है। पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है लेकिन इस बार नीलामी से पहले उन्होंने अपने टीम ने कुछ बदलाव किए हैं।

इस सीजन से पहले Delhi Capitals की टीम मजबूत नज़र आ रही है जहाँ उन्होंने अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया है और उनकी टीम काफी ज्यादा संतुलित नज़र आ रही हैं। इस टीम में शानदार प्लेयर मौजूद है और इन 3 खिलाडियों की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार खिताब जीत सकती हैं।

Delhi Capitals इन 3 खिलाड़ियों की वजह से जीतेगा आईपीएल 2025 का खिताब:

के एल राहुल:

इस लिस्ट में पहला नाम के एल राहुल का है जिन्हें Delhi Capitals की टीम ने इस नीलामी में अपने स्क्वाड में शामिल किया था। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने हाल ही में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत को मुकाबले भी जिताए और उनका औसत 140 का था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका फॉर्म लाभदायक होने वाला हैं।

अक्षर पटेल:

इस लिस्ट में अगला नाम अक्षर पटेल का है जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन से पहले कप्तान बनाया था। इस चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था जहाँ वें मिडल आर्डर में आकर रन भी बना रहे है वहीं उन्होंने गेंदबाज़ी में भी अहम योगदान निभाया था।

Delhi Capitals name Axar Patel as captain ahead of IPL 2025

अभिषेक पोरेल

इस लिस्ट में अगला नामव विकेट कीपर बल्लेबाज़ अभिषेक पोरेल का है जिन्होंने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनका हालिया फॉर्म कमाल का है और इसी कारण वें दिल्ली कैपिटल्स की खिताबी दौड़ में अहम योगदान निभा सकते हैं।

Read More Here:

‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया