गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2025 के बीच में बड़ा झटका लगा है जहाँ इस सीजन के बीच में उनके स्टार ऑल राउंडर और कमाल के फील्डर Glenn Phillips कमर में चोट के कारण आईपीएल 2025 के सीजन से बाहर हो चुके हैं।

उनके जाने से गुजरात को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वें टीम में एक अहम खिलाड़ी थे। Glenn Phillips को गुजरात ने नीलामी में 2 करोड़ में खरीदा था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफी फील्डिंग करते हुए Glenn Phillips को कमर में चोट लगी थी। हालाँकि उन्होंने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला था।

Glenn Phillips को कौन कर सकता है रिप्लेस:

माइकल ब्रेसवेल:

इस लिस्ट में पहला नाम न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर माइकल ब्रेसवेल का है जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑल राउंड प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे और उन्होंने 82 रन भी बनाए थे। टी20 में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है जहाँ उन्होंने अभी तक 2998 रन बनाए है वहीं उन्होंने अपने करियर में 73 विकेट भी चटकाए हैं। आईपीएल 2025 में उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपए था।

Michael Bracewell relaxes during a training session, IPL, Kolkata, April 3 2023

डेवाल्ड ब्रेविस

इस लिस्ट में अगला नाम डेवाल्ड ब्रेविस का है जिन्हें छोटा एबीडी विलियर्स भी कहा जाता हैं। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 184 की स्ट्राइक रेट और 48.5 की औसत से 291 रन बनाए थे। उनको स्क्वाड में शामिल करने से गुजरात का मिडल आर्डर और भी मजबूत हो सकता हैं।

Dewald Brevis hit 38 off 18 balls, MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape, final, SA20, Johannesburg, February 8, 2025

सिकंदर राजा

इस लिस्ट में तीसरा नाम ज़िम्बाब्वे के अनुभवी ऑल राउंडर सिकंदर राजा का है जहाँ उनके पास टी20 लीग में खेलने का काफी अनुभव हैं। इंटरनेशनल लीग टी20 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और वें अच्छे फॉर्म में हैं। वें टीम को मिडल आर्डर में बल्लेबाज़ी और स्पिन की 4 ओवर की गेंदबाज़ी दे सकते हैं।

Read Also: कौन है अंशुल कंबोज जिसे कप्तान बनते ही महेंद्र सिंह धोनी ने केकेआर को धराशायी करने के लिए प्लेइंग 11 में दिया मौका

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।