Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की इतिहास की सबसे ज्यादा सफल टीमों में से एक है जहां आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 5 खिताब अपने नाम किए हैं। इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए अपने छठे खिताब की तलाश में मैदान में उतरेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम हमेशा से ज्यादा ऑल राउंडर को लेकर चलनी वाली टीम मानी जाती थी। हालाँकि इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के आ जाने से ऑल राउंडर की भूमिका कम होते जा रही हैं। इसी नियम को ध्यान रखते हुए सीएसके ने भी इम्पैक्ट प्लेयर के नियाम का इस्तेमाल करना शरू कर दिया हैं। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2025 में किन खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है उसके बारे में चर्चा करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन खिलाड़ियों को करेगी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल:
मथिशा पथिराना
इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मथिशा पथिराना का है जिन्हें पिछले सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स नेइम्पैक्ट प्लेयर के नियम के तौर पर इस्तेमाल किया था। चेन्नई सुपर किंग्स जब पहले बल्लेबाज़ी करेगी तो उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के नियम की मदद से दूसरे पारी में गेंदबाज़ी के लिए ला सकती हैं।
शिवम दुबे:
इस लिस्ट में अगला नाम शिवम दुबे का है जिन्हें भी पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था। चेन्नई सुपर किंग्स जब दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करती है तो उन्हें टीम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग 11 में शामिल कर लेती थी और इस बार भी हमे वहीँ देखने को मिला था।
नूर अहमद
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में नूर अहमद के ऊपर जमकर पैसे खर्च किए थे और उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया था। वें एक कमाल के स्पिनर है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स परिस्तिथि के हिसाब से उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिला सकती हैं।
READ MORE HERE :