आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सफर निराशाजनक शुरुआत के साथ हुआ। टीम को अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के पीछे टीम की कमजोर गेंदबाजी एक बड़ी वजह रही, खासकर डेथ ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफलता।

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मुकाबले में अपने कुछ प्रमुख गेंदबाजों की कमी साफतौर पर महसूस हुई। आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर, जिनकी गैरमौजूदगी LSG को भारी पड़ रही है।

3 खिलाड़ी जिसकी खल रही है LSG को कमी:

मयंक यादव – स्पीड और आक्रमकता की कमी

मयंक यादव पिछले सीजन में अपनी रफ्तार और शानदार यॉर्कर्स के कारण चर्चा में रहे थे। वह 150 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं और बीच के ओवरों में विकेट निकालकर मैच का रुख बदल सकते हैं।

लखनऊ को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जो अतिरिक्त गति से बल्लेबाजों को परेशान कर सके, लेकिन मयंक की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ी कमजोरी साबित हुई।

मोहित खान – पावरप्ले में असरदार गेंदबाज की कमी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित खान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में शुरुआती ओवरों में विकेट निकालकर LSG को मजबूत शुरुआत दिलाई थी।

हालांकि, इस सीजन में उनकी अनुपस्थिति का असर देखने को मिला, क्योंकि दिल्ली के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही हावी होकर रन बनाए। अगर मोहित उपलब्ध होते, तो लखनऊ के लिए मैच का नतीजा अलग हो सकता था।

आकाश सिंह – डेथ ओवर्स में कंट्रोल की कमी

आकाश सिंह एक शानदार टी20 गेंदबाज हैं, जो खासतौर पर डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ की गेंदबाजी डेथ ओवर्स में काफी कमजोर दिखी, जहां टीम रन रोकने में पूरी तरह असफल रही।

आकाश की गैरमौजूदगी से यह कमी और ज्यादा उजागर हो गई। उनकी यॉर्कर और स्लोअर गेंदें LSG के लिए उपयोगी साबित हो सकती थीं।

Read More Here:

IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ के मिशेल मार्श ने क्यों नहीं की गेंदबाजी? क्या CA ने किया है मना? जानें सच्चाई