Table of Contents
आईपीएल 2025 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज Mayank Yadav चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। Mayank Yadav अपनी रफ्तार से इस सीजन में खासे सुर्खियों में थे, लेकिन चोट ने उनके सफर पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया।

अब सवाल उठता है कि उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी LSG टीम में शामिल हो सकता है? आइए नजर डालते हैं 3 संभावित विकल्पों पर।
Mayank Yadav की जगह ले सकते है ये 3 खिलाड़ी
शार्दुल ठाकुर
अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम के लिए एक उपयोगी विकल्प हो सकते हैं। शार्दुल के पास गेंदबाजी में विविधता है, और उनकी बल्लेबाजी भी उपयोगी साबित हो सकती है। अगर LSG एक ऐसा खिलाड़ी चाहती है जो तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बैटिंग भी कर सके, तो शार्दुल एक बेहतरीन विकल्प होंगे।
प्रिंस यादव
युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पास अच्छी गति और स्विंग कराने की क्षमता है। Mayank Yadav की तरह ही प्रिंस भी युवा और तेज गेंदबाज हैं, जिससे LSG को एक समान बैकअप मिल सकता है। अगर टीम किसी युवा गेंदबाज को मौका देना चाहती है, तो प्रिंस यादव एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
आकाश सिंह
राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं और उनके पास टी20 क्रिकेट का अनुभव है। अगर LSG टीम बाएं हाथ के विकल्प की तलाश में है, तो आकाश सिंह टीम के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। उनकी गति के साथ-साथ स्विंग कराने की क्षमता भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है।
Read More Here:
धोनी ने तैयार किया है चेपॉक का फॉर्मूला, IPL 2025 की यह है रणनीति; बड़े-बड़े बल्लेबाज होंगे धराशायी