3 Possible Replacements For Injured Jasprit Bumrah Champions Trophy 2025 India squad Harshit Rana: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी 8 देशों ने अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दी है। ICC द्वारा दी गई डेडलाइन अनुसार सभी टीम 11 फरवरी तक अपने-अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। टीम इंडिया की बात करें तो उसके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय जसप्रीत बुमराह की फिटनेस (Jasprit Bumrah Fitness) है।

3 Possible Replacements For Injured Jasprit Bumrah Champions Trophy 2025 India squad Harshit Rana

बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के समय चोट आई थी, जिसके कारण वो दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। हाल ही में बताया गया था कि वो जांच के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में आए हैं। अब तक उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है। यदि वो टूर्नामेंट में नहीं खेल पाते हैं तो जानिए चैंपियंस ट्रॉफी में कौन से 3 खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं।

1. हर्षित राणा (Harshit Rana)

हर्षित राणा ने अब तक अपने टेस्ट, फिर टी20 और अब वनडे मैचों में भी शानदार डेब्यू किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अपना वनडे डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट चटकाए। राणा निरंतर 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए हर्षित ने यह साबित कर दिया है कि वो बहुत प्रभावशाली गेंदबाज सिद्ध हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड में भी बुमराह की जगह राणा को मौका दिया गया था, जिसका अब तक उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है।

2. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

प्रसिद्ध कृष्ण के पास 6 फुट 2 इंच लंबाई है और अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट लेकर साबित कर दिया था कि मौका मिलने पर वो बहुत घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उन्होंने अब तक 17 वनडे मैचों में भारत के लिए 29 विकेट चटकाए हैं, लेकिन टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा बनने में नाकाम रहे हैं। उनके लिस्ट-ए करियर के आंकड़े भी शानदार हैं, अब तक उन्होंने 70 मैचों में 120 विकेट चटकाए हैं। कृष्णा का गेंदबाजी औसत भी बढ़िया है जिससे वो बुमराह के बढ़िया रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।

3. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)

मुकेश कुमार ने अब तक भारत के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया है। मुकेश इसलिए टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में प्रभावशाली गेंदबाज साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। उनके पास 50 से अधिक फर्स्ट-क्लास मैचों का अनुभव है। मुकेश ना केवल नई गेंद बल्कि डेथ ओवरों में भी प्रभावी साबित होते रहे हैं, यही सभी प्रतिभाएं उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह दिला सकती हैं।

Read More Here:

Alex Carey ने श्रीलंका के खिलाफ मचाया गदर, टेस्ट में दिखाई टी20 की झलक, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Women’s Premier League 2025 का होने वाला है आगाज़, जानिए कहाँ और कब देख सकते हैं सीधा प्रसारण

Champions Trophy में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज, जानें Virat Kohli किस नंबर पर

IND vs ENG 1st ODI Match में कैसे मिला श्रेयस अय्यर को मौका, क्या दूसरे मैच में भी खेल पाएंगे 'यंग वीरू'