3 PBKS Net Bowlers Who Will Play For Other Teams in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 1 नवंबर 2024 को जारी की गई थी। इस लिस्ट में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सिर्फ शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया, जबकि बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया। हालांकि, इस सीजन में कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जो कभी पंजाब किंग्स के लिए नेट बॉलर थे, लेकिन अब वे दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

यहां हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

Punjab Kings के लिए कभी नेट बॉलर थे ये 3 गेंदबाज

फजलहक फारूकी

राजस्थान रॉयल्स की वेबसाइट के अनुसार, फजलहक फारूकी 2020 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और फिर 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर थे। हालांकि, आईपीएल में उनका असली करियर सनराइजर्स हैदराबाद से शुरू हुआ, जिसने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए साइन किया। फजलहक फारूकी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं।

यश ठाकुर

स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, यश ठाकुर ने कोविड के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए नेट बॉलर के तौर पर काम किया था। इसके बाद यश को आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में शामिल किया गया, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। यश ने आईपीएल 2024 में भी लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने यश ठाकुर को 1.6 करोड़ रुपये में वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

अश्विनी कुमार

अश्विनी कुमार पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नेट बॉलर थे और वह टीम के साथ अहमदाबाद भी गए थे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों को अभ्यास कराया था। हालांकि अश्विनी कुमार का आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के साथ हुआ था। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अश्विनी को सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीदा था। अश्विनी ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।