Table of Contents
Axar Patel Delhi Capitals Captain 2025: 14 मार्च, होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान (Delhi Capitals Captain 2025) नियुक्त किया है। पिछले दिनों केएल राहुल या अक्षर पटेल में से किसी एक को कप्तान बनाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन DC फ्रैंचाइजी ने बड़ा खेल करते हुए अक्षर पटेल के हाथों में टीम की कमान (Axar Patel Captain) सौंप दी है। यहां आइए 3 पॉइंट्स में समझते हैं कि क्यों पटेल, राहुल से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं?
1. ज्यादा समय से दिल्ली टीम से जुड़े हैं, Axar Patel टीम को बेहतर समझते हैं
Axar Patel मौजूदा स्क्वाड में दिल्ली कैपिटल्स के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं। वो 2019 से ही इस टीम के लिए खेल रहे हैं और टीम को अच्छे से समझते हैं। इस टीम में कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी कई सालों से उनके साथ खेल रहे हैं, साफ शब्दों में कहें तो Axar Patel को इस टीम की केएल राहुल से बेहतर समझ है और उन्हें मैनेजमेंट के साथ तालमेल बैठाने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
2. स्क्वाड की जरूरत के हिसाब से अक्षर पटेल बेहतर!
दिल्ली कैपिटल्स के 2025 के स्क्वाड पर नजर डालें तो उसके जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डु प्लेसिस, मिचेल स्टार्क और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है। एक तरफ केएल राहुल हैं, जिन्हें अपने धैर्यवान और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राहुल दिल्ली के आक्रामक लाइन-अप को अपने शांत स्वभाव वाली कप्तानी से लीड कर पाते? शायद नहीं, संभव है कि टीम को एक एग्रेसिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ाने के लिए अक्षर पटेल का चयन किया गया है।
3. दिल्ली को एक नई शुरुआत की जरूरत
Axar Patel के पास चाहे कप्तानी (Delhi Capitals Captain) का अनुभव ना हो, लेकिन अनुभव के आधार पर टीम को लीड करने का प्रयास करेंगे। दूसरी ओर केएल राहुल के पास कप्तानी का अनुभव है, लेकिन वो अपनी कप्तानी में LSG को अपनी कप्तानी में 3 सीजन में एक भी फाइनल नहीं खिला पाए थे। ऐसे में DC ही नहीं बल्कि कोई भी टीम राहुल को कप्तानी देने में संकोच करती।
Read More Here:
IPL के 17 सीजन में इन टीमों ने नहीं जीता एक भी खिताब, जानें किन टीमों ने जीते हैं टाइटल