22 मार्च से आईपीएल यानी कि भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के नए सीजन का आगाज़ होने जा रहा हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडरर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं Punjab Kings अपने टूर्नामेंट का आगाज 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से करने वाली हैं।

इस सीजन से पहले Punjab Kings ने काफी बदलाव किए है जहाँ उन्होंने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को नीलामी में जाने दिया गया था। वहीं नीलामी में उन्होंने काफी बड़े खिलाड़ियों को खरीद कर एक मजबूत टीम बनाने का प्रयास किया हैं।

Punjab Kings ने आज तक के इतिहास में एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता हैं। हालाँकि इस सीजन पंजाब किंग्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और वें इस साल पहली बार आईपीएल का खिताब जीत सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इसके पीछे की 3 बड़ी वजह विस्तार से जानेंगे।

Punjab Kings के आईपीएल खिताब जीतने की 3 बड़ी वजह:

श्रेयस अय्यर की कप्तानी:

आईपीएल 2025 के नीलामी में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपने स्क्वाड में शामिल किया था। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर को ही अपने टीम का कप्तान घोषित भी कर दिया था। आईपीएल में श्रेयस अय्यर का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड कमाल का है जहाँ पिछले ही सीजन उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को तीसरा खिता जिताया था।

धमाकेदार गेंदबाज़ी आक्रमण:

इस सीजन पंजाब किंग्स की टीम के पास काफी मजबूत और संतुलित गेंदबाज़ी आक्रमण है जहां उनके पास तेज़ तरार गेंदबाज़ है वहीं यूजी चहल हरप्रीत ब्रार के रूप में मजबूत स्पिन विकल्प भी मौजूद हैं। मार्कस स्टोयिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को य्न्सेन जैसे ऑल राउंडर भी टीम में मौजूद हैं।

Arshdeep Singh roars after bagging Travis Head for a first-ball duck, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, IPL 2024, Hyderabad, May 19, 2024

कमाल का मिडल आर्डर:

इस सीजन के नीलामी के बाद पंजाब किंग्स का बल्लेबाज़ी क्रम भी काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रहा हैं। पंजाब किंग्स के पास टॉप आर्डर में प्रभ्सिम्रण सिंह और जोश इंग्लिश के अलावा मिडल आर्डर में श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, शंशंक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोनिस जैसे मिडल आर्डर के बल्लेबाज़ मौजूद है।

Read More Here:

‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया