3 Stars Players Not Selected Team India Squad Champions Trophy 2025 Mohammed Siraj: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान बने हुए हैं, उनके अलावा शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। चोट के बावजूद जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल कर लिया गया है, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल रिटर्न करने वाले मोहम्मद शमी भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
3 Stars Players Not Selected Team India Squad Champions Trophy 2025 Mohammed Siraj
फिलहाल भारतीय टीम बहुत मजबूत दिखाई पड़ रही है, लेकिन ऐसे 3 स्टार खिलाड़ी भी हैं जिन्हें लेकर अधिकांश फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो टीम इंडिया में जरूर जगह बनाएंगे। इन 3 खिलाड़ियों के नाम नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन हैं। बता दें कि नितीश रेड्डी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने बैट से 298 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 5 विकेट लिए थे। फिलहाल नितीश को अपने वनडे डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना होगा।
इस सूची में दूसरा नाम संजू सैमसन है, जो भारत की टी20 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। सैमसन ने पिछली पांच टी20 पारियों में 3 शतक जड़ डाले हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सैमसन को टीम इंडिया में तीसरे विकेटकीपर के तौर पर 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। सैमसन को मौका मिलने की उम्मीद इसलिए भी थी क्योंकि IPL 2024 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 531 रन बनाए थे।
मोहम्मद सिराज भी बाहर
मोहम्मद सिराज कई साल से भारत की व्हाइट बॉल टीमों का नियमित हिस्सा बने रहे हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से उन्हें बाहर बैठना पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज को बाहर बैठाने का कारण बताते हुए कहा, "हम केवल 3 तेज गेंदबाज चाहते थे। दुर्भाग्यवश सिराज को बाहर बैठना पड़ेगा। जब नई गेंद की बात करें तो सिराज कम प्रभावी साबित हुए हैं। हमारे पास विकल्प नहीं हैं, लेकिन हर एक रोल को भरना चाहते थे। हमें ऐसे गेंदबाजों की जरूरत थी जो नई बॉल से गेंदबाजी कर सकते हों, मिडिल ओवर और डेथ ओवरों में भी बढ़िया कर सकें। शमी, हर्षित और अर्शदीप उन भूमिकाओं को भर सकते हैं।"
Read More Here:
752 की औसत भी Karun Nair को नहीं दिला सकी टीम में जगह, अजीत अगरकर ने करूण नायर पर दी अजीब सी सफ़ाई!
PAK vs WI: साजिद खान ने वेस्टइंडीज की हालत की खराब, 2 ओवर के भीतर चटकाए 4 विकेट
Sanju Samson समेत 2 खिलाड़ियों पर गिरी सेलेक्टर्स की गाज, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की रेस से हुए बाहर!