Table of Contents
IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और शुरुआती कुछ मुकाबलों में ही यह साफ हो गया है कि कुछ टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझ रही हैं। चोटों और निलंबनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका दिया है।
अगर ये खिलाड़ी उपलब्ध होते, तो इन टीमों की IPL 2025 की प्लेऑफ में जगह लगभग तय मानी जा सकती थी।
IPL 2025 में कौनसी टीम है चोट से परेशान:
1. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – तेज गेंदबाजों की कमी भारी पड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के साथ की, और इस मुकाबले में टीम की गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई। प्रमुख तेज गेंदबाज मयंक यादव, मोहित खान और आकाश सिंह की गैरमौजूदगी ने LSG की डेथ ओवर और पावरप्ले गेंदबाजी को प्रभावित किया।
मयंक यादव की तेज गति और मोहित खान की स्विंग से टीम को शुरुआती सफलता मिल सकती थी, लेकिन उनकी चोटों ने LSG की रणनीति पर असर डाला। अगर ये गेंदबाज फिट होते, तो दिल्ली के खिलाफ टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता था।
2. मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस इस सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए संघर्ष कर रही है, और इसकी सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह की चोट है। बुमराह की अनुपस्थिति में मुंबई का डेथ ओवर बॉलिंग कमजोर दिखा, जिससे शुरुआती मैचों में टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या को स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन झेलना पड़ा, जिससे टीम की रणनीति पर असर पड़ा। अगर ये दोनों खिलाड़ी लगातार उपलब्ध रहते, तो मुंबई का शुरुआती प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अब तक औसत प्रदर्शन किया है, लेकिन उनकी गेंदबाजी में एक बड़ी कमजोरी दिख रही है। टीम इस बार उमरान मलिक की चोट की वजह से उनकी गति से वंचित है।
उमरान मलिक की एक्सप्रेस स्पीड पावरप्ले और डेथ ओवर्स में KKR के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती थी, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से टीम का पेस अटैक कमजोर नजर आया। अगर उमरान मलिक फिट होते, तो KKR की गेंदबाजी अधिक प्रभावी दिख सकती थी।
Read More Here: