4 क्रिकेटर जिन पर लड़कियों ने लगाए अश्लील मैसेज भेजने के आरोप, लिस्ट में 2 बड़े भारतीय खिलाड़ी शामिल

iconPublished: 17 Mar 2025, 09:10 PM
iconUpdated: 17 Mar 2025, 09:11 PM

क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी मैदान पर अपने प्रदर्शन के लिए सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन कई बार उनकी निजी जिंदगी भी विवादों में घिर जाती है। कुछ क्रिकेटरों पर महिलाओं ने अनुचित मैसेज भेजने का आरोप लगाया, जिससे उनका नाम विवादों में आया। इस लिस्ट में दो मौजूदा Indian क्रिकेटर भी शामिल हैं। आइए जानते हैं उन चार क्रिकेटरों के बारे में जिन पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगे।

युजवेंद्र चहल (Indian Cricket Team)

Indian लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी मस्तीभरी और हंसी-मजाक वाली छवि के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कुछ समय पहले उन पर सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अनुचित मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। यह मामला तब तूल पकड़ा जब लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की और चहल पर व्यक्तिगत रूप से मैसेज भेजने का दावा किया। हालांकि, चहल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, और मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा। इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर इस विवाद ने काफी चर्चा बटोरी।

IPL 2024: Yuzi Chahal Completes 350 T20I Wickets

मोहम्मद शमी (Indian Cricket Team)

Indian तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम कई बार विवादों से जुड़ा है। उनकी पत्नी हसीन जहां ने 2018 में उन पर घरेलू हिंसा और कई महिलाओं को अनुचित मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिनमें शमी पर अन्य महिलाओं से अश्लील बातचीत करने का दावा किया गया था। यह मामला कोर्ट तक पहुंचा और लंबे समय तक चर्चा में बना रहा। हालांकि, शमी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देना जारी रखा।

बाबर आज़म (Pakistan Cricket Team)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आज़म पर भी गंभीर आरोप लगे थे। एक महिला ने उन पर शारीरिक शोषण, शादी का झूठा वादा करने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि बाबर ने उनसे शादी का वादा किया था लेकिन बाद में मुकर गए। इस मामले ने पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मचा दी थी, हालांकि बाबर ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया।

शेन वॉर्न (Australian Cricket Team)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न अपने खेल के साथ-साथ विवादित लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। उनकी निजी जिंदगी में कई स्कैंडल्स सामने आए, जिनमें से एक मामला अनुचित मैसेज भेजने का भी था। कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि वॉर्न ने उन्हें अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजी थीं। वॉर्न की कई अफेयर्स की खबरें पहले भी सामने आ चुकी थीं, लेकिन इन विवादों के बावजूद वह अपने खेल की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहे।

Follow Us Google News