भारत की पहली World Cup जीत के 40 साल पूरे, इसी दिन रचा था नया इतिहास

टीम इंडिया (Team India) की अगर सबसे यादगार जीतों की बात करें, तो इनमें एक ऐसी जीत भी शामिल है, जिसका जिक्र किए बगैर बात पूरी नहीं हो सकती। ये जीत इतने साल भी सभी खेल प्रेमियों के दिलो दिमाग में अभी भी तरोताजा है।

Image Credit ICC

Image Credit ICC

New Update

टीम इंडिया (Team India) की अगर सबसे यादगार जीतों की बात करें, तो इनमें एक ऐसी जीत भी शामिल है, जिसका जिक्र किए बगैर बात पूरी नहीं हो सकती। क्योंकि ये एक ऐसी ऐतिहासिक और यादगार जीत है, जिसे किसी भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी  के लिए भुलाना नामुमकिन है। ये जीत इतने साल भी सभी खेल प्रेमियों के दिलो दिमाग में अभी भी तरोताजा है।

यूं तो उस ऐतिहासिक जीत को 40 साल हो गए हैं, लेकिन सभी को यही लगता है कि जैसे कल ही की बात हो। आज से ठीक 40 साल पहले आज ही के दिन 25 जून को टीम इंडिया ने विश्व कप (World Cup) 1983 जीतते हुए अपनी पहली ICC Trophy जीती थी। जब टीम इंडिया ने कपिल देव (Kapil Dev) के नेतृत्व में इंग्लैंड (England) में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में डिफ़ेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज (West Indies) को हराया था। 

ये भी पढ़ेंः Bazball पर मचे घमासान के बीच Ricky Ponting का दावा, McCullum से पहले उन्हें ऑफर आया था

इस ऐतिहासिक दिन को लोग याद कर रहे हैं

image credit bcci

सोशल मीडिया पर लोग विश्व कप (ODI World Cup) 1983 की यादों को ताजा कर रहे हैं। इसमें कई क्षेत्रों से जुड़ी सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं। 25 जून 1983 इस ऐतिहासिक दिन को लोग सोशल मीडिया पर इस तरह याद कर रहे हैं। सभी उस पल को याद कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः Test Team के चयन पर भड़के Wasim Jaffer, 4 ओपनर चुनने को बताया बेतुका

ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy बंद करो और सिर्फ IPL खेलो, Sarfaraz Khan को नहीं चुनने पर बरसे गावस्कर

#west indies #team india #kapil dev #England #ODI World Cup #world cup #ICC Trophy #1983
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe