आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले 5 गेंदबाज

IPL जैसे टूर्नामेंट में हर सीजन में बड़े रिकॉर्ड्स बनते हैं। कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जो पहले सीजन 2008 से अभी तक कायम है। आज हम उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिनके नाम एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं।

New Update
k

Image Credit Twitter

जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इंडिया का त्यौहार (इंडियन प्रीमियल लीग) IPL नजदीक आता जा रहा है। 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में हर सीजन में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को बनते देता जाता है। कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जो पहले सीजन 2008 से अभी तक कायम है। टूर्नामेंट के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स की बारिश की, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो ना चाहते हुए भी अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बन गए। आज हम आपको उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिनके नाम आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- CSK SWOT Analysis: 5वें खिताब पर होगी नजर, जानें टीम के बारे में सबकुछ

de

5. संदीप शर्मा- 65 रन

आईपीएल के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में पांचवें स्थान पर संदीप शर्मा आते हैं। 14 मई 2014 को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था।

इस मुकाबले में संदीप शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल रहे थे और इस दिन सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों को कई बार बाउंड्री के बाहर भेजा। इस मुकाबले में मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अपने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 65 रन खर्च कर बैठे थे। मैच में उनका इकोनॉमी रेट 16.25 का था।

मैच में हैदराबाद ने 205/5 का स्कोर बनाया था। अंत में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर के खेल में 4 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया था। बता दें कि संदीप शर्मा आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

9

4. उमेश यादव- 65 रन 

लिस्ट में अगला नाम भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव का आता है। 10 मई 2013 को एक मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और आरसीबी के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया था।

आरसीबी के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में गेंदबाज उमेश यादव को टारगेट किया था। आरसीबी के बल्लेबाजों ने उमेश यादव के 4 ओवर में 65 रन बना डाले थे। मैच में उमेश का इकोनॉमी रेट 16.25 का था और वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे।

184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई और यह मुकाबला 4 रन के अंतर से आरसीबी की टीम ने जीत लिया था। कहीं ना कहीं इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को उमेश यादव की खराब गेंदबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। 

आईपीएल 2023 में यादव कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें- 5 विदेशी प्लेयर जो इस सीजन शायद बेंच पर ही बैठे आएं नजर

0

3. इशांत शर्मा- 66 रन

 तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम इस अनचाहे रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर आता है। 8 मई 2013 को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में एक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में इशांत सनराइजर्स के लिए खेल रहे थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने मैच में इशांत शर्मा के गेंदबाजी की जमकर पिटाई की और उनके 4 ओवर में 66 रन बना डाले। इशांत की गेंदबाजी का नतीजा था कि चेन्नई की टीम अपने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाने में कामयाब हो गई थी।

इशांत शर्मा इस मैच में विकेट भी नहीं चटका पाए और उनकी खराब गेंदबाजी के चलते सनराइजर्स को इस मुकाबले में 77 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। 224 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई। 

आगामी सीजन में इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा है।

ntio

2. मुजीब उर रहमान- 66 रन 

29 अप्रैल 2019 को आईपीएल में एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

इस मुकाबले में पंजाब के लिए खेल रहे मुजीब उर रहमान ने अपने कोटे के 4 ओवर में 66 रन खर्च कर डाले थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 16.5 का रहा, साथ ही यह ऑफ स्पिनर इस मुकाबले में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाया।

213 रन के इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई और यह मुकाबला 45 रन के अंतर से SRH ने जीत लिया था। मुकाबले में पंजाब की हार का एक बड़ा कारण मुजीब उर रहमान रहे थे। 16वें सीजन के ऑक्शन में मुजीब भी अनसोल्ड रहे।

fe

1. बासिल थंपी- 70 रन 

आईपीएल इतिहास की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का यह अनचाहा रिकॉर्ड बासिल थंपी के नाम हैं। उन्होंने ये खराब रिकॉर्ड 17 मई 2018 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में बनाया था। मुकाबला RCB और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया था। 

इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने सनराइजर्स के तेज गेंदबाज बासिल थंपी की जमकर खबर लेते हुए उनके कोटे के 4 ओवर में 70 रन बना डाले थे। इस मैच में बासिल थंपी का इकोनॉमी रेट 17.5 का रहा था। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

बासिल की खराब गेंदबाजी के चलते आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 218 रन बना दिए थे, जवाब में सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना पाई और यह मुकाबला 14 रन के अंतर से आरसीबी ने जीत लिया। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में थंपी अनसोल्ड रहे।

ये भी पढ़ें- 20वें ओवर में किस बैटर ने जड़े हैं सर्वाधिक सिक्स, देखें लिस्ट

Latest Stories