Indian क्रिकेट प्रतिभा का केंद्र है, लेकिन कई भारतीय मूल के खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें टीम India में खेलने का मौका नहीं मिला या उन्होंने किसी अन्य देश की ओर से खेलने का फैसला लिया। कुछ तो इतने आगे बढ़े कि उस देश की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की।

आइए जानते हैं ऐसे 5 भारतीय मूल के क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने विदेशी टीम से न सिर्फ क्रिकेट खेला बल्कि कप्तानी भी की।

Indian मूल के खिलाड़ी जिन्होंने दूसरे देश की कप्तानी करी:

1. नासिर हुसैन (इंग्लैंड)

Indian मूल के सबसे सफल कप्तानों में से एक, नासिर हुसैन का जन्म मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार इंग्लैंड चला गया और उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। 1999 से 2003 तक इंग्लैंड के कप्तान रहे नासिर हुसैन ने टीम को नई पहचान दिलाई और अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं।

2. मोइसेस हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया – अंडर-19 कप्तान)

गोवा में जन्मे मोइसेस हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 विश्व कप में लीड किया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सीनियर टीम में भी खेल चुके हैं और अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, वह सीनियर स्तर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर सके, लेकिन घरेलू क्रिकेट में भी लीडरशिप निभा चुके हैं।

3. अश्विन बावेजा (यूएई)

भारतीय मूल के अश्विन बावेजा ने यूएई क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला और टीम की कप्तानी भी की। वह यूएई की क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे और टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ाने में योगदान दिया।

4. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज - उपकप्तान)

Indian मूल के इस महान बल्लेबाज का परिवार भारत के बिहार राज्य से ताल्लुक रखता था, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए खेला। चंद्रपॉल को कई मौकों पर टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला और वह वेस्टइंडीज के उपकप्तान भी रहे। उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप स्किल्स को खूब सराहा गया।

5. मोंटी देसाई (कनाडा - कोचिंग कप्तानी भूमिका)

Indian मूल के मोंटी देसाई ने कनाडा क्रिकेट टीम के साथ एक कप्तान जैसी भूमिका निभाई, हालांकि वह मुख्य रूप से कोचिंग में सक्रिय रहे। उन्होंने टीम को लीड करने और क्रिकेटिंग स्ट्रैटेजी को बेहतर बनाने में मदद की।

Read more:

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी