IPL 2025 की शुरुआत से पहले कई टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं। चोट के चलते कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं या शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जो चोट की वजह से IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं।

IPL 2025 से बाहर हो सकते है ये खिलाड़ी:

1. लॉकी फर्ग्यूसन (पंजाब किंग्स)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इस समय हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। ILT20 के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी, जिसके कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए थे। उनकी फिटनेस रिपोर्ट अभी NCA में समीक्षा के अधीन है, और इस बात की संभावना है कि वह पूरे IPL से बाहर हो सकते हैं।

2. आकाशदीप (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आकाशदीप घुटने की चोट से उबर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह टीम के शुरुआती तीन मैचों से बाहर रह सकते हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है और वह जल्द ही NCA में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।

3. आवेश खान (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जायंट्स के एक और तेज गेंदबाज आवेश खान भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके भी IPL के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहने की संभावना जताई जा रही है। उनकी चोट को लेकर NCA की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

4. मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जायंट्स को एक और बड़ा झटका मयंक यादव के रूप में लगा है। मयंक इस समय पीठ की चोट (lumbar stress injury) से उबर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू की है। हालांकि, उनके शुरुआती कुछ मुकाबलों में खेलने की संभावना बेहद कम है।

5. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं। उन्हें जनवरी से ही पीठ की समस्या रही है, जिसके चलते वह आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बुमराह को अतिरिक्त आराम दिया जा सकता है, जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो सकें।

Read More Here:

Glenn Maxwell की 4 साल बाद Punjab Kings में वापसी, 19वीं बार जीरो पर आउट होकर तोड़ डाला Rohit Sharma का रिकॉर्ड