Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में काफी युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिला है जिन्होंने इस सीस्प्न कमाल का प्रदर्शन कर काफी ज्यादा तारीफ बटोरी हैं। हालाँकि इस सीजन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्हें अभी तक मौक़ा ही नहीं मिला हैं।
उन्होंने पिछले सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस IPL के नीलामी में टीम ने उनके ऊपर करोड़ रूपए भी खर्च किए हैं। हालाँकि इसके बावजूद भी वें सिर्फ डग आउट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन्ही 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।
IPL 2025 में 5 खिलाड़ी जिनपर करोड़ो खर्च होने के बाद भी नहीं मिला मौक़ा
गेराल्ड कोएत्जी
इस लिस्ट में पहला नाम गुजरात टाइटन्स के गेराल्ड कोएत्जी का नाम है जहाँ उन्हें इस नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा था। उन्हें अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौक़ा नहीं मिला है जहाँ पिछले सीजन उन्होंने 13 विकेट चटकाए थे।
हरप्रीत बरार
इस लिस्ट में अगला नाम हरप्रीत बरार का है जहाँ पंजाब किंग्स ने उन्हें 1.5 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने 13 मुकाबले खेले थे जहाँ पिछले सीजन उनकी इकॉनमी रेट 13 से भी कम रही थी। हालाँकि इस सीजन उन्हें मौक़ा नहीं मिल रहा हैं।
राहुल चहर
इस लिस्ट में तीसरा नाम राहुल चहर का है जहाँ उनको बाहर बैठाना बड़ा फैसला हो रहा हैं। सनराइजर्स हैदराबाद लगातार 4 मुकाबले हार गई है लेकिन राहुल चहर जिहे नीलामी में 3.3 करोड़ में खरीदा गया था उन्हें मौक़ा नहीं दे रही हैं।
मयंक मारकंडे
इस लिस्ट में अगला नाम मयंक मारकंडे का है जहाँ उन्हें केकेआर ने इस बार नीलामी में खरीदा था। उन्हें इस सीजन मौके नहीं मिल रहे है जिसकी वजह साफ़ हो सकती है कि उनके पास वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और मोईन अली जैसे विकल्प हैं।
स्वप्निल सिंह
इस लिस्ट में अंतिम नाम स्वप्निल सिंह का है जहाँ इस IPL के नीलामी में आरसीबी ने उन्हें 50 लाख में रिटेन किया था। पिछले सीजन उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार टीम आरसीबी उन्हें मौके नहीं दे पाई हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।