Table of Contents
आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 में भी Mumbai Indians की खराब शुरुआत हुई हैं। इस सीजन के दूसरे मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है जहां Mumbai Indians ने अपना दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 36 रनों से गवा दिया हैं। इस आर्टिकल में हम मुंबई इंडियंस की हार की 5 वजह के बारे में चर्चा करेंगे।
Mumbai Indians की हार की 5 वजह:
विग्नेश पुथुर को किया बाहर:
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए विग्नेश पुथुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वें अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था।
विल जैक्स को किया ड्रॉप:
पहले मुकाबले में Mumbai Indians ने विल जैक्स को खिलाया था लेकिन इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था। इस मैदान में विल जैक्स का कमाल का रिकॉर्ड है जहां उन्होंने शतक भी जड़ा था।
हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी:
इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई थी लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाज़ी से निराश किया था। उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 11 रन बनाए जिस कारण Mumbai Indians इस मुकाबले को गवा बैठी थी।
तिलक वर्मा की वनडे जैसी बैटिंग
इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब हुई थी जिसके बाद सुर्याकुमार यादव के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने साझेदारी की थी। हालाँकि उन्होंने काफी दबाव ले लिया था और 36 गेंदों में 39 रन बनाए थे जिस कारण मुंबई इंडियंस के बाकी बल्लेबाजों के ऊपर भी दबाव आया गया था।
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म:
इस तरीके के लक्ष्य का पीछा करते हुए आप सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शरूआत की उम्मीद करते है लेकिन रोहित शर्मा पिछले कुछ मुकाबलों से फॉर्म में नहीं हैं। पहले मुकाबले में वें शून्य के स्कोर पर आउट हुए वहीं आज वें सिर्फ 8 रन बना पाए।
Read more:
ऑरेंज कैप के बेहद करीब पहुंचे साई सुदर्शन, दिलचस्प है पर्पल कैप की भी रेस; जानें ताजा अपडेट