इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट का 18वां संस्करण होगा। इस सीजन के लिए पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइज़ियों ने जमकर पैसे खर्च किए। ऋषभ पंत इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जबकि कई युवा प्लेयर्स सस्ते में बिके, लेकिन उनकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं।

ऐसे कई अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जो इस सीजन में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। आइए, नजर डालते हैं उन पांच विस्फोटक अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जो IPL 2025 में धमाल मचा सकते हैं।

IPL 2025 में कौनसे 5 खिलाड़ी अनकैप्ड:

वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खरीदा। 27 मार्च को 14 साल के होने वाले वैभव सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर IPL में शामिल हुए हैं।

उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दे सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो यह युवा बल्लेबाज बड़े मंच पर तहलका मचा सकता है।

आंद्रे सिद्धार्थ (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ को मात्र 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। यह युवा बल्लेबाज अंडर-19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से चर्चा में रहा था। CSK के पास युवा प्रतिभाओं को तराशने की शानदार क्षमता है, और अगर आंद्रे को मौका मिला, तो वे शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

सीएसके के भविष्य बन सकते हैं आंद्रे सिद्धार्थ

सूर्यांश शेडगे (पंजाब किंग्स)

मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सूर्यांश शेडगे को पंजाब किंग्स ने 30 लाख में खरीदा। घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन फिनिशिंग कौशल से उन्होंने सबका ध्यान खींचा था।

सूर्यांश का स्ट्राइक रेट और मैच को अंत तक ले जाने की काबिलियत उन्हें पंजाब के लिए एक अहम खिलाड़ी बना सकती है। उनकी बल्लेबाजी IPL 2025 में चर्चा का विषय हो सकती है।

रॉबिन मिंज (मुंबई इंडियंस)

झारखंड के युवा बल्लेबाज रॉबिन मिंज को पहली बार गुजरात टाइटंस ने साइन किया था, लेकिन चोट के कारण वह डेब्यू नहीं कर पाए। इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचाया था। ऐसे में आईपीएल 2025 में वह एक बड़ा नाम बन सकते हैं।

बेवॉन जैकब्स (मुंबई इंडियंस)

न्यूजीलैंड के कैंटरबरी टीम से खेलने वाले बेवॉन जैकब्स को मुंबई इंडियंस ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है। उनका टी20 स्ट्राइक रेट 150+ का है, जो बताता है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। IPL 2025 में वह अपने आक्रामक अंदाज से विपक्षी गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

Read more:

CSK-MI से RCB-KKR तक, चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने और रिप्लेसमेंट के बाद कैसा है सभी 10 टीमों का स्क्वॉड