Table of Contents
Team India: क्रिकेट भारत के पसंदीदा खेलों में से एक है। आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन पांच युवा क्रिकेटरों के बारे में जिनकी कामयाबी में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है।
Team India - नीतीश रेड्डी
मेलबर्न में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद में नीतीश रेड्डी का नाम खूब चमका। उनके पिता मुत्याला ने उनकी यात्रा में एक अहम योगदान दिया। जब नीतीश ने शतक बनाया तो उनके पिता की आंखों में आंसू थे। उनके पिता ने उनकी कोचिंग के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी।
इसके बाद उन्होंने एक व्यवसाय में 20 लख रुपए का निवेश किया ताकी वह अपने बेटे का सपना पूरा कर सके। हालांकि परिवार को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा भी था कि उन्हें अपने बेटे के लिए बल्ला खरीदने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था।
Team India - सरफराज खान
सरफराज खान जैसे ही मैदान पर कदम रखते हैं स्टेडियम में उनका नाम गूंजने लगता है। उनके पिता नौशाद खान उनकी सफलता को बढ़ावा देते हैं और साथ ही पूरा समर्थन करते हैं।
जब सरफराज ने डेब्यू किया था तो नौशाद खान की आंखें भर आई थी। सरफराज ने गर्व से अपने पिता को अपनी टेस्ट कैप दिखाइए जो एक यादगार पल था।
Team India - ध्रुव जुरेल
ध्रुव की यात्रा माता-पिता के त्याग की शक्ति को दर्शाता है। ध्रुव को बेहतरीन प्रशिक्षण दिलाने के लिए उनके पिता आगरा में अपने घर से दूर चले गए थे।
उनके पिता ने ध्रुव को पहली क्रिकेट किट खरीदने के लिए सोने के गहने तक बेचे थे। ध्रुव अब भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना चुके हैं और इसका श्रेय पूर्ण रूप से उनके पिता की कड़ी मेहनत को ही जाता है।
Team India - शुभ्मन गिल
शुभ्मन गिल के पहले कोच उनके पिता लखविंदर सिंह ही है। वे हर रोज सैकड़ो गेंद फैंक कर उनका प्रशिक्षण करते हैं। इसके अलावा वे शुभमन के कौशल को बढ़ाने वाली अनोखी प्रशिक्षण वीधियों को बनाने के लिए एक चारपाई और एक स्टंप का उपयोग करते हैं।
Team India - मुशीर खान
मुशीर खान का परिवार क्रिकेट प्रेमी है। उनके पिता नौशाद खान एक कोच के रूप में काम करते हैं और उनके बड़े भाई सरफराज पहले से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।
मूसली का मार्गदर्शन उनके पिता आजाद मैदान में करते हैं। मुशीर खान ने कांगा लीग में जल्दी डेब्यू करके अपने भाई का रिकॉर्ड तोड़ा और उसके अलावा कई और नए रिकॉर्ड बनाएं।
READ MORE HERE :
क्या आईपीएल 2025 से बाहर हुए ईशान किशन? चोट ने युवा क्रिकेटर के सपनों पर फ़ेरा पानी!
चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा की उन्हीं की टीम ने की बेइज्जती, पब्लिक कर रही MI से सवाल?
12 ओवर में स्कोर था 101, फिर आशुतोष-विपराज ने पलट दी पूरी बाजी; दिल्ली की 1 विकेट से रोमांचक जीत