Rohit Sharma: दुबई के मैदान पर बीते दिन टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया को हराकर मेन इन ब्लू आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गई। इसी के साथ भारत लगातार तीसरी दफा टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में क्वालीफाई करने में सफल रहा।

साथ ही इस मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया। इस रिकॉर्ड के साथ ही हिटमैन क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Rohit Sharma ने बनाया एक और बड़ा कीर्तिमान

4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहले सेमीफाइनल की भिड़ंत हुई। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कंगारुओं ने 264 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11 गेंदें रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम ने जीत के साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 9 मार्च को अब इस टीम का सामना साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच की विजेता टीम से होगा।

कप्तान के तौर पर रोहित ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। दरअसल 37 वर्षीय खिलाड़ी पहले कैप्टन बन गए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2022-23), वनडे विश्व कप के फाइनल (2023), टी20 विश्व कप के फाइनल (2024) व चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। भारत अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में कामयाब रहता है, तो वह एक साल से कम समय में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मुकाम हासिल कर लेगा। गौरतलब है कि यह टीम 2024 में टी20 विश्व कप जीती थी।

Read More Here:

IND vs AUS: ये तो सिर्फ झांकी है, फाइनल अभी बाकी है... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती टीम इंडिया तो आई मीम्स की बाढ़